नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज चंद्रग्रहण पर बात की गई है. कल यानी 27 जुलाई को पड़ रहा चंद्रग्रहण आपकी राशि पर प्रभाव पढ़ता है. च्रंदग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए महाउपाय बताए गाए है. इन उपाय प्रयोग कर धन प्राप्ति कर सकते हैं.
महाउपाय 1- चंद्रग्रहण के समय स्नान करके साफ नीले या सफेद कपड़े पहनें. अब पूर्व दिशा की ओर मुंह करके नीले आसन पर बैठ जाएं. सामने लकड़ी का एक पटरा रखें. इस पर थाली रखें. थाली में कुंकुम या केसर से रंगे हुए चावल की ढेरी लगाएं और कुंकुम से श्रीं लिखें. अब चावलों की ढेरी पर महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और पास ही चार गोमती चक्र रख दें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं और रुद्राक्ष माला से नीच लिखे मंत्र की कम से कम 7 माला जप करें-
ऊँ पंच तत्वाय पूर्ण कार्य सिद्धि देहि देहि सदाशिवाय नम:
जप समाप्त होने के बाद भगवान शिव से अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना करें. इसके बाद इस पूरी पूजन सामग्री को कपड़े में पोटली बना कर समेट लें और किसी नदी या तालाब में विसर्जन कर दें.
महाउपाय 2- अब चंद्रग्रहण के दूसरे महाउपाय की बात करते हैं. क्या कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष है. दोष को कम करने के लिए 1 किलो जौ दूध में धोकर और एक सुखा नारियल चलते पानी में बहायें और 1 किलो चावल मंदिर में चढ़ा दे, अगर चन्द्र राहू के साथ है और अगर चन्द्र केतु के साथ है तो चूना पत्थर ले उसे एक भूरे कपडे में बांध कर प्रवाहित कर दें. एक लाल तिकोना झंडा किसी मंदिर में चढ़ा दे.
महाउपाय 3- क्या कारोबार या दुकान में घाटा हो रहा है. ग्रहण से पहले नहाकर लाल या सफेद कपड़े पहन लें. इसके बाद ऊन और रेशम से बने आसन को बिछाकर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं. जब ग्रहण काल प्रारंभ हो तब चमेली के तेल का दीपक जला लें. अब दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला लें तथा बाएं हाथ में 5 गोमती चक्र लेकर नीचे लिखे मंत्र का 54 बार जप करें-
ऊँ कीली कीली स्वाहा
अब इन गोमती चक्रों को एक डिब्बी में डाल दें और फिर 5 हकीक के दाने और 5 मूंगे के दाने लेकर इस मंत्र का 54 बार उच्चारण करें. अब इन्हें भी एक डिब्बी में डालकर उसके ऊपर सिंदूर भर दें. अब दीपक को बुझाकर उसका तेल भी इस डिब्बी में डाल दें. इस डिब्बी को बंद करके अपने घर, दुकान या ऑफिस में रखें. आपकी दुकान में मुनाफा बढ़ने लगेगा.
महाउपाय 4- घर में कोई ना कोई लगातार बीमार रहता है. ग्रहण काल से पहले नहाकर सफेद कपड़े पहन लें. अब सफेद आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं. अब अपने सामने एक थाली को पटरे पर रखकर उसमें कुंकुम से ऊँ बनाएं तथा उस पर महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करें. इसके बाद धूप-दीप से पूजन करें व कुंकुम व चावल चढ़ाएं. पंचामृत से पूरे ग्रहण काल तक यंत्र पर निरंतर अभिषेक करते रहें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहे. ग्रहण के बाद यंत्र पर चढ़ा पंचामृत रोगी को चम्मच से पिलाएं. कुछ ही समय में सुधार होने लगेगा. लेकिन डॉक्टर को दिखाते रहें. आपको इलाज के साथ ये सब उपाय करने हैं.
महाउपाय 5- पुण्य कमाने के लिए यह उपाय बहुत ही असरदार है. चंद्रग्रहण के दौरान पूरी भक्ति से मंत्र जाप करना विशेष फल पहुंचाता है. इस दौरान अर्जित किया गया पुण्य हमेशा साथ रहता है. कहा जाता है इस दौरान किया गया जाप और दान, सालभर में किए गए दान और जाप के बराबर होता है.
फैमिली गुरु: घर में पैसों की किल्लत को दूर करेगा ये महाउपाय
फैमिली गुरु: ग्रहों से होता है आपके दांतों का खास कनेक्शन, बदल देंगे किस्मत
फैमिली गुरु: पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बनाए रखने के वास्तु टिप्स, लाइफ रहेगी रोमांटिक
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…