Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय इस नवरात्रि दूर कर देंगे हर संकट

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय इस नवरात्रि दूर कर देंगे हर संकट

इंडिया न्यूज के पॉपलुर शो फैमिली गुरु में जयमदान ने नवरात्र के ऊपर बात की है. शो में जय मदान ने नवरात्र के मौके के लिए पांच महाउपाय के बारे में बताया है जो आपके हर सकंट को दूर करेंगे. क्या नौकरी नहीं लग रही. इंटरव्यू देने जा रहे हैं ? नवरात्र में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर नहाएं उसके बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके उस पर बैठ जाएं.

Advertisement
These five upay will remove your all problem this Navratri
  • October 9, 2018 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. कहा जाता है मां को नवरात्र में प्रसन्न करने से सभी तरह के दुख दूर हो जाते है. मां की कृपा से कभी घर में धन की कमी नहीं होती है.

महाउपाय – क्या नौकरी नहीं लग रही. इंटरव्यू देने जा रहे हैं ? नवरात्र में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर नहाएं उसके बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके उस पर बैठ जाएं. अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसकी पूजा करें. इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर एक मंत्र बता रही हूं उसका 31 बार उच्चारण करें. और ये लगातार 11 दिन तक करना है. इससे वो माला सिद्ध हो जाएगी. जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं. आपको सफलता मिलेगी. माला को सिद्ध करने वाला मंत्र है. ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा.

महाउपाय – क्या बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही ? मां शैलपुत्री की धूप- बत्ती से पूजा करें इसके बाद उन्हें अपनी इच्छानुसार गाय का घी offer करें . थोड़ा सा घी प्रसाद के रूप में घर के सभी लोगों को दें. अगले दिन offer किया गया का घी किसी जरुरतमंद को दान कर दें या किसी मंदिर में चढ़ाए धीरे-धीरे रोग दूर होने लगेगा. लेकिन डॉक्टर को जरुर दिखाएं. इलाज के साथ उपाय करें.

महाउपाय – कानूनी परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल रहा ? कल रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच में माँ शैलपुत्री की प्रतिमा या चित्र के सामने एक लाल कपड़ा बिछाएं . उसके ऊपर 11 चौमुखी घी के दीए जलाएं.. हर दीए में 1-1 लौंग डाल दें. अगले दिन सुबह हर दीए को अपने ऊपर से 1 बार clockwise घुमाएं. इसके बाद ये सब दीए पानी में बहा दें या पीपल के पेड़ के नीचे रख आए. लेकिन अगर आप सच्चे हैं तभी ये उपाय आपका साथ देगा.

महाउपाय – धन-लाभ नही हो रहा ? एक नारियल लें और उस पर काला धागा लपेटकर शाम को पूजा स्थान पर रख दें. रात को नारियल को धागे समेत जला दें. यह उपाय 3, 7 या 9 दिन तक लगातार एक fixed time पर करें . कोई भी जो आप सेलेक्ट करें. घर में धन आने के रास्ते खुल जाएंगे

महाउपाय – हर शुभ काम में परेशानियां हैं ? आप “अविघ्नाय नमः” (Avighnay Namah) इस मंत्र की रोज एक माला का जाप करें धीरे धीरे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. कम से कम नवरात्र तक इसे जरुर जारी रखें

फैमिली गुरु : शारदीय नवरात्रि में इन नियमों को भूलकर भी न तोड़ें

फैमिली गुरु: कल मंगलवार को पंचमुखी हनुमान करेंगे बेड़ा पार

Tags

Advertisement