Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हरतालिका तीज पर ये पांच उपाय दूर करेंगे लव मैरिज में आ रही अड़चन

फैमिली गुरु: हरतालिका तीज पर ये पांच उपाय दूर करेंगे लव मैरिज में आ रही अड़चन

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में आज प्रेमी जोड़ी के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है. दरअसल शो में प्रेम विवाह में अड़चन को दूर का उपाय के बारे में बताया है. अगर आपके प्रेम विवाह में दिक्कत आ रही है तो 3 महीने तक गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से प्रेम विवाह सभी तरह की दिक्कत दूर हो जाएगी.

Advertisement
these five jai madaan upay make you love marriage
  • September 11, 2018 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में 5 महाउपाय के बारे में बात की गई है. अगर आपके प्रेम विवाह में अगर कोई अड़चन आ रही है तो गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से प्रेम विवाह में सभी तरह की अड़चन दूर हो जाएगी.

पहला महाउपाय- क्या प्रेम विवाह में अड़चन आ रही है ? 3 महीने तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढा़कर अपने विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें. इस उपाय को करने से प्रेम विवाह में सभी तरह की अड़चन दूर हो जाएगी.

दूसरा महाउपाय- क्या घर में परेशानियां बढ़ रही है ? गिलास में पानी लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर आम या पान के पत्ते से इस पानी का घर में छिड़काव करें. ऐसा करने से घर में चल रही सभी परेशानी दूर हो जाएगी.

तीसरा महाउपाय- क्या आपको किसी अनहोनी का डर सता रहा है ? हनुमान मंदिर में मिट्टी के दीये में चमेली के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी संकटमोचन होते हैं वह हर संकट को दूर कर देते हैं.

चौथा महाउपाय- क्या सास और बहू के बीच नहीं बन रही ? सास और बहू में आपसी संबंध कटु होने पर बहू चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें.

पांचवां महाउपाय- क्या दुकान में चोरी का डर सता रहा है ? दुकान की चौखट के पास पूजा करके मंगल यंत्र स्थापित करें

फैमिली गुरु: हरितालिका तीज पर इस मंत्र से होगी पति की लंबी उम्र

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दूर करेंगे घर से पैसों की तंगी और हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

फैमिली गुरु: नमक आपके जीवन में लाता है खुशी और सुख की मिठास

Tags

Advertisement