नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. जय मदान के द्वारा बताए गए उपाय से हर तरह की निगेटिव एनर्जी को खत्म कर देगा. वहीं घर में पैसा नहीं मिल रहा है. काली मिर्च से जल्दी लाभ हो सकता है. आप किसी सुनसान स्थान पर काली मिर्च के 5 दाने लेकर चले जाएं. ऐसा करने से सभी धन की प्राप्ति होगी.
पहला महाउपाय- अब मैं आपको काली मिर्च के पांच महाउपाय बताने जा रही हूं. क्या दुश्मन आपको नुकसान पहुंचा रहा है. काली मिर्च के दाने ‘ऊं क्लीं’बीज मंत्र का जप करते हुए परिवार के सदस्यों के सिर पर घुमाकर दक्षिण दिशा में घर से बाहर फेंक दें, दुश्मन शांत हो जाएंगे. भोजन करते वक्त भोजन में नमक या मिर्च कम है तो उस दौरान काला नमक और काली मिर्च का ही उपयोग करें. उपर से सफेद नमक या लाल मिर्च नहीं डालना चाहिए. हरी मिर्च का भी सेवन अधिक नहीं करना चाहिए। इस उपाय से दुश्मन आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाते.
दूसरा महाउपाय- अब मैं आपको आज का दूसरा महाउपाय बताती हूं. क्या पैसा नहीं मिल रहा. काली मिर्च से जल्दी लाभ हो सकता है. आप किसी सुनसान स्थान पर काली मिर्च के 5 दाने लेकर चले जाएं. अब इन 5 दानों में से 4 दानों को चारों दिशाओं में फैक दें, एक दाने ऊपर आसमान की तरफ फैक दें| अब सीधे घर आ जाएँ और घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें, धन प्राप्ति का ये बहुत ही आसान लेकिन बहुत ही कारगर उपाय है.
तीसरा महाउपाय- क्या निगेटिव एनर्जी से परेशान हैं काली मिर्च के 7 या 8 दाने लेकर उन्हें घर के किसी कोने में एक दीये के ऊपर रखकर जला दें, ये उपाय करने से घर पर बुरी नज़र से मुक्ति मिल जाएगी. अगर आपके घर में झगड़े और कलह के हालात बने हुए हैं तो भी फायदा होगा.
चौथा महाउपाय- क्या जो काम करते हैं वो फेल हो जाता है. आप एक काले कपड़े में काली मिर्ची के कुछ दाने और पैसा बांधकर दान में दे दें, इससे ग्रहों के स्थिति शांत हो जाती है आपके ऊपर उनका पॉजिटिव असर होने लगेगा. अगर आपके ऊपर किसी गृह का निगेटिव असर होता है तो सफ़ेद नमक की जगह काले नमक का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही अगर भोजन में मिर्च की मात्रा कम हो तो ऊपर से सिर्फ काली मिर्च का इस्तेमाल करें
पांचवा महाउपाय- क्या बार बार नजर लग जाती है आप 5 ग्राम हिंग, कपूर और 5 काली मिर्ची के दाने लेकर इनको पीसकर राई के दाने के बराबर गोलियां बना लें. अब इन गोलियों को सुबह शाम जलाएं. इस प्रयोग को प्रतिदिन 3 दिन तक करना चाहिए, इस प्रयोग से नज़र नहीं लगेगी.
फैमिली गुरु : घर भी सैलरी तो आती है लेकिन कहां जाती है ये पता नहीं, जानिए इसका जवाब
फैमिली गुरु: कारोबार को लग गई है किसी की नजर तो अपनाएं ये अचूक महाउपाय
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…