Advertisement

फैमिली गुरु: गरीबी दूर करेंगे जय मदान के 11 अचूक महाउपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे 11 अचूक महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके घर परिवार से गरीबी दूर होगी. साथ ही उन्होंने सुबह को घर से निकलने से पहले केसर को पानी में मिलाकर तिलक लगाने के फायदे बताए है.

Advertisement
  • June 8, 2018 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आज शुक्रवार का दिन है. ऐसे में आज आपसे लक्ष्मी जी की बात की जाएगी. जय मदान ने कहा कि अब आज मैं आपको वो 11 सबसे अचूक उपाय बताने जा रही हूं. जिन्हें करने से आपकी गरीबी दूर होती है आप अमीरी की तरफ बढ़ते हैं. वो क्या है आइए जानते हैं.

-हनुमान जी के मंदिर में तेल का दीपक जलाएं और दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
-किसी शिव मंदिर में जाए औऱ शिवलिंग में चावल चढ़ाए. सारे चावल साबूत होने चाहिए कोई खंडित नहीं होना चाहिए.
-सुबह निकलने से पहले केसर को पानी में मिलाकर तिलक लगाएं. महा लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
-पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. दीपक रात में जलाना है और जलाने के बाद पीछे पलट कर नहीं देखना है घर लौट आना है.
-पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके रोज प्रार्थना करने से भी गरीबी दूर होती है.
-रोज सुबह जल्दी उठे और तांबे के लोटे से सूर्य को जल आर्पित करें. पानी के साथ लाल फूल भी अर्पित करें.
-सुबह जल्दी उठे. पानी में दूध और कच्चा जल मिलाकर स्नान करें. नहाने समय मां गंगा को याद करें, इससे फल मिलता है.
-किसी लक्ष्मी मंदिर में तीन झाड़ू और गुलाब के सुगंध वाली अगरबत्ती दान करें. ये किसी को बताए बिना करना है.
-जिस घर या आसपास तुलसी है वो रोज सुबह तुलसी को जल चढ़ाए. तुलसी के आसपास दीपक जलाना शुरु करें. सुबह तुलसी के एक पत्ते का सेवन करें.
-पूजा के बाद घर में घंटी जरुर बजाएं. इसके नेगिटिव एनर्जी के साथ दरिद्रता भी घर से बाहर निकलती है.
-तालाब या नदी या घर के एक्योरियम में आटे की गोलिया डालने से पैसे की कमी दूर होती है. ऐसा शास्त्रों में भी लिखा है.

फैमिली गुरु: जानिए किस दिशा में रखें गहने और जेवरात तो होगा फायदा

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को कारोबार में होगी बढ़ोतरी

 

Tags

Advertisement