Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सावन से जन्माष्टमी तक जपें राशि के अनुसार ये अचूक कृष्ण मंत्र, होंगे ये लाभ

फैमिली गुरु: सावन से जन्माष्टमी तक जपें राशि के अनुसार ये अचूक कृष्ण मंत्र, होंगे ये लाभ

सावन 28 जुलाई को खत्म हो रहा है. सावन के माह से जन्माष्टमी तक अगर भगवान कृष्ण के मंत्रों का जाप किया जाए तो घर में बरकत आती है. फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने राशि के अनुसार मंत्रों के बारे में बताया.

Advertisement
use these Jai Madaan Tips to become rich
  • August 20, 2018 11:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सावन माह का आज आखिरी सोमवार था. सावन को त्योहार का सीजन का कहा जाता है जिससे कई त्योहारों की शुरुआत होती हैं. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने राशि के अनुसार ऐसे मत्रों के बारे में बताया कि कैसे सावन से जन्माष्टमी तक जपा जाने वाला अचूक कृष्ण मंत्र के बारे में बताया. सावन से जन्माष्टमी तक इन मंत्रों के उच्चारण करने से घर में सुख शांति, पैसों की बरकत आती है.

मेष : ॐ विश्वरूपाय नम: का जाप करें. अगर मेष राशि वाले इस मंत्र का जाप करें तो उनके जीवन में धन ऐश्वर्य का भंडार भर जाता है.
वृषभ : ॐ उपेन्द्र नम: का जाप करें. अगर जीवन में खुशियां लानी है तो वृष राशि के लोगों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
मिथुन : ॐ अनंताय नम: का जाप करें. घर में भरना है अन्न का भंडार तो कृष्ण को करें प्रसन्न और इस मंत्र के जाप से भगवान आएंगे आपके पास.
कर्क : ॐ दयानिधि नम: का जाप करें. इस मंत्र के जाप से ईश्व की कृपा सदैव बनी रहती है.
सिंह : ॐ ज्योतिरादित्याय नम: का जाप करें. सिंह राशिवालों को इस मंत्र का जाप हमेशा करना चाहिए.
कन्या : ॐ अनिरुद्धाय नम: का जाप करें. सुबह स्नान आदि नित्यकर्म करके इस मंत्र का जाप करने से भगवान कृष्ण आप पर अपनी अनुकंपा बरसाते हैं.
तुला : ॐ हिरण्यगर्भाय नम: का जाप करें. तुला वालों के लिए इस मंत्र का जाप कृष्ण-कन्हैया के करीब लाने का काम करता है.
वृश्चिक : ॐ अच्युताय नम: का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से ईश्वर का सानिध्य बना रहता है.
धनु : ॐ जगतगुरवे नम: का जाप करें. अगर एक महिने तक कृष्ण के इस मंत्र का जाप कर लें तो आप उनकी कृपा बनी रहेगी.
मकर : ॐ अजयाय नम: का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से मकर वालों के रोटी, कपड़ा और मकान की कमी नहीं रहती है.
कुंभ : ॐ अनादिय नम: का जाप करें. सुबह स्नान आदि नित्यकर्म करके इस मंत्र का जाप करने से भगवान कृष्ण आप पर अपनी अनुकंपा बरसाते है. इसलिए कुंभ राशि वालों को रोज इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
मीन : ॐ जगन्नाथाय नम: का जाप करें. घर में भरना है अन्न का भंडार. अगर जीवन में खुशियां लानी है तो मीन राशि के लोगों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

फैमिली गुरु: सावन में एक मुट्ठी दान से बन सकते हैं करोड़पति

फैमिली गुरु: इन 5 महाउपाय से मिलेगी घर क्लेश से मुक्ति

Tags

Advertisement