फैमिली गुरु: चेहरे की ठोड़ी बताएगी सामने वाला धनवान बनेगा या कंगाल

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में ठोंडी के बारे में बात की गई है. सामन्य ठोड़ी शुभ फलदायक होती है. इस प्रकार की ठोड़ी होंठों के ठीक नीचे बराबर होती है. ऐसे ठोड़ी वाले लोग हमेशा सच बोलने वाले और अपने नियमों का पालन करने वाले होते हैं. चलिए जानते है कि आपकी ठोड़ी क्या कहती है.

Advertisement
फैमिली गुरु: चेहरे की ठोड़ी बताएगी सामने वाला धनवान बनेगा या कंगाल

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में ठोडी के बारे में बताया है आपकी ठोडी आपके बारे में क्या बताती है. सामन्य ठोड़ी शुभ फलदायक होती है. इस प्रकार की ठोड़ी होंठों के ठीक नीचे बराबर होती है. ऐसे ठोड़ी वाले लोग हमेशा सच बोलने वाले और अपने नियमों का पालन करने वाले होते हैं. जिन लोगों की ठोड़ी गोल होती है, ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाते हैं. ये हर काम बहुत जल्दबाजी में करते हैं

सामान्य ठोड़ी
ये ठोड़ी शुभ फलदायक होती है. इस प्रकार की ठोड़ी होंठों के ठीक नीचे बराबर होती है. ऐसे ठोड़ी वाले लोग हमेशा सच बोलने वाले और अपने नियमों का पालन करने वाले होते हैं. ये लोग गंभीर और कम बोलने वाले होते हैं. ये कम जरूर बोलते हैं, लेकिन जब भी बोलते हैं काम की बात ही बोलते हैं. इनकी बात को सिरे से नकारा नहीं जा सकता. ये जो भी काम करते हैं, बिना किसी लालच के करते हैं. इसलिए ये परिवार और समाज में बहुत मशहूर होते हैं. ये जहां भी जाते हैं, लोग इनका मान-सम्मान करते हैं. आर्थिक रूप से भी ये काफी मजबूत होते हैं.

गोल ठोड़ी
जिन लोगों की ठोड़ी गोल होती है, ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाते हैं. ये हर काम बहुत जल्दबाजी में करते हैं, इसलिए कभी-कभी इनके काम बिगड़ भी जाते हैं. ये लोग खुद को गुस्सैल दिखाने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन ये अंदर से बहुत डरते हैं. ये अक्सर उत्तेजित भी होते हैं। इतने अवगुणों के बावजूद भी इनमें कई गुण भी होते हैं. ये अपने काम के प्रति ईमानदार होते हैं और साफ, स्पष्ट बोलने में विश्वास रखते हैं.

अण्डाकार ठोड़ी
इस प्रकार की ठोड़ी शुभ होती है. इस प्रकार की ठोड़ी वाले लोग भावुक, नटखट, आर्ट लवर, और ऊंचे विचारों वाले होते हैं. ऐसे लोग आर्ट के फील्ड में नाम कमाते हैं. इनका जीवन एक खुली किताब की तरह होता है. इन्हें इनके जीवन में कई सफलताएं देखने को मिलती हैं, लेकिन ये कोशिश करते रहते हैं और सफलता को प्राप्त कर ही दम लेते हैं.

लंबी ठोड़ी
जिन लोगों की ठोड़ी सामान्य से थोड़ी लंबी होती है, ऐसे लोगों में अनेक गुण होते हैं. ऐसे ठोड़ी वाले लोगों का मन स्थिर रहता है. ये एक ही लक्ष्य बनाकर लगातार उसे पाने के लिए संघर्ष करते हैं। जब तक ये अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते, चैन से नहीं बैठते. इनका निश्चय बहुत पक्का होता है. मगर कई बार ये लोग बहुत जिद्दी और क्रोधी भी हो जाते हैं. इसी कारण ये समाज में वो मुकाम नहीं हासिल कर पाते, जिसके ये हकदार होते हैं.

छोटी ठोड़ी
ऐसी ठोड़ी सामान्य से थोड़ी छोटी होती है। ऐसी ठोड़ी वाले लोग आलसी, असंतोषी, विवेकहीन और काम से भागने वाले होते हैं. इनके मन में कोई AMBITION नहीं रहती.

मुख के अंदर दबी हुई ठोड़ी
ऐसी ठोड़ी चेहरे से थोड़ी अंदर की ओर दबी हुई रहती है. ऐसी ठोड़ी वाले लोग काफी चंचल होते हैं. साथ ही ये आलसी, निराशावादी और मायूस भी होते हैं. ये मानसिक रूप से परेशान नहीं रहते हैं. इसलिए इनमें सोचने-समझने की क्षमता भी आमतौर पर थोड़ी कम होती है. ये बहुत अधिक बोलते हैं, लेकिन ये क्या बोल रहे हैं और क्यों बोल रहे हैं, इस बात का अंदाजा इन्हें भी नहीं होता. अधिक बोलने के कारण ही लोग इनसे थोड़ा दूर भागते हैं. ये लोग किसी भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, लेकिन अति उत्साह में कभी-कभी ये हंसी व गुस्से की वजह बन जाते हैं. परिवार में इनका कोई खास मान-सम्मान नहीं होता.

आगे निकली हुई ठोड़ी
ऐसे ठोड़ी चेहरे से थोड़ी आगे की ओर निकली हुई होती है। ऐसे लोग अपने काम के लिए मेहनती होते हैं. लेकिन फिर भी इनमें बहुत से अवगुण भी होते हैं. ऐसी ठोड़ी वाले लोग स्वार्थी होते हैं. पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इन पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता. ये लोग बिना बात पर किसी से भी लड़ने को तैयार रहते हैं.

स्कावयर ठोड़ी
ऐसी ठोड़ी वाले लोग आमतौर पर आर्थिक रूप से संपन्न होते हैं. इनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती. इसी पैसे के कारण इनमें कई अवगुण आ जाते हैं. इसलिए ये थोड़े आलसी भी होते हैं. इनके पास अपने आराम का हर सामान उपलब्ध होता है. ये कोई भी काम दिल से नहीं करते. इसलिए लोग इन्हें कम पसंद करते हैं. मगर इनसे डर के कारण इनकी हां में हां मिलाते हैं. अगर ऐसे लोग काले हो तो इनमें उत्तेजना और असभ्यता का अवगुण भी आ जाता है.

चौड़ी ठोड़ी
ऐसी ठोड़ी सामान्य से थोड़ी चौड़ी होती है. ऐसी ठोड़ी वाले लोग अकेले रहना पसंद करते हैं. ये अपनी दिल की बात किसी को नहीं बताते। ये लोग बहुत इमोशनल होते हैं. जो भी काम करते हैं दिल से करते हैं। इनमें बनावटीपन बिल्कुल भी नहीं होता. ये हर समय काम भावना से ही घिरे रहते हैं. कभी-कभी इनका मन बहुत चंचल भी हो जाता है. ये लोग दिन में सपने देखने वाले होते हैं यानी ये वही सोचते रहते हैं, जो इन्हें अच्छा लगता है.

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी व्रत की सामाप्ती पर लक्ष्मी जी को खुश रखने वाले 15 मंत्र

Tags

Advertisement