नई दिल्ली. आज आप चौंक जाएंगे जब आपको पता चलेगा की आपके किचन में रखा हुआ मसाला आपके ग्रह सुधार देगा. आपको पता चलेगा की आपके किचन में रखे कुछ मसाले आपको मालामाल बना सकते हैं. फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि आपके अपने खाने में मसाला कैसे डालना है, कितना मसाला डालना है. ये सब आपको आज पता चलेगा. सबसे पहले आपकी हर डिश में काम आने वाले नमक की बात करेंगे. ये नमक आपके किस ग्रह को ठीक करता है और नमक का अचूक उपाय जान लीजिए.
किचन में रखे मसाले से शांत करें आपके ग्रह. कैसे जान लें
नमक और सूर्य
• नमक सूर्य को represent करता है
• रात 12 बजे के बाद एक छोटी लकड़ी ले आएं
• ध्यान रहे लकड़ी लाते वक्त कोई देखने ना पाए.
• सुबह तांबे के लोटे में जल भरें
• सूर्य को लोटे से जल चढ़ाने के बाद थोड़ा सा जल लोटे में बचा लें
• इस बचे हुए जल में थोड़ा नमक मिलाकर लकड़ी को भिगाएं
• सूर्य को जल चढ़ाते वक्त जो जगह गीली हुई है इस भीगी लकड़ी को वहां रख दें
• लकड़ी के साथ एक लाल फूल रखना ना भूलें. इससे आपका सूर्य मजबूत होता है.
अब नमक का अचूक उपाय जान लीजिए.
घर में पैसे को बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें, जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके. पैसे की दिक्कत होना रुक जाएगी.
मेथी और चंद्र
• मेथी चंद्र को रिप्रेजेंट करती है
• करीब 100 ग्राम मेथी के तीन बराबर हिस्से करें
• पहला हिस्सा किसी मंदिर में जला दें.
• इसके बाद दूसरा हिस्सा घर की छत पर रख दें
• मेथी का तीसरा हिस्सा आपको किचन में रखना है
• जब भी मेथी घर लाएं तो उसमें इस तीसरे हिस्से की मेथी से थोड़ी निकालकर मिला लें
अब मेथी का अचूक उपाय जानिए.
मेथी के दाने बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और डैमेज्ड हेयर को फिर से अच्छा बना देते हैं. इसमें प्रोटीन होता है, इसलिए मेथी दानों को अपनी डाइट में शामिल करने से बाल हेल्दी और खूबसूरत बनेंगे. इसके लिए भीगी हुई मेथी के पेस्ट में एक या दो बड़ा चम्मच नारियल तेल या जैतून के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं.सूखने के बाद इसे पानी से धो लें.
लाल मिर्च और मंगल
• लाल मिर्च मंगल ग्रह को रिप्रजेंट करती है
• आज सवा किलो लाल मिर्च घर ले आएं
• इन सभी मिर्चों को किचन का स्थान छोड़कर किसी साफ जगह रखें
• इनमें से 1 मिर्च आग में डाल दें
• बाकि एक मिर्च रोज सब्जी या दाल में डालें
अब लाल मिर्च का एक अचूक टोटका जान लीजिए. अगर किसी को बहुत नजर लग गई है. तो लाल मिर्च का उपाय कीजिए. नमक, रोई, प्याज के छिलके लाल मिर्च व लहसून लेकर अंगारे पर डाल दें.उस अंगारे को रोगी के सिर से उलटा 21 बार घुमाने से खतनाक से खतरनाक नजर उतर जाती है.
धनिया और बुध
• धनिया बुध ग्रह को रिप्रजेंट करता है.
• आज करीब 100 ग्राम पिसा धनिया बाजार से ले आएं.
• इस धनिया के 3 बराबर हिस्से करें.
• दो हिस्से को अलग अलग लाल कागज में और बाकि एक हिस्से किसी डिब्बे में बंद कर लें.
• एक लाल कागज वाला हिस्सा अग्नि में चढ़ा दें… किसी मंदिर वगैराह में जाकर करें.
• दूसरा लाल कागज का हिस्सा घर आने से पहले किसी सुनसान जगह मिट्टी में दबा दें.
• अब जब भी धनिया लाएं इसमें डिब्बे में बंद ये वाला धनिया पाउडर थोड़ा मिला लें
अब धनिया का अचूक उपाय जान लीजिए.
अगर आपको घर में बरकत लानी है तो हल्दी, नमक, धनिया घर में ले आएं. इन सब चीजों को घरों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में नमक साबुत,धनिया और हल्दी की कम से कम 5 पांच गाँठ ओर कमलगट्टे कम से कम 11 नग होने चाहिये. अच्छी तरह से साफ़ कर के छोटी-छोटी पोलिथिन में अलग-अलग डाल कर बंद कर के किसी बड़ी पोलिथिन में डाल कर अपने घर के ईशानकोण में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दे. बरकत का रास्ता खुलेगा.
फैमिली गुरु: जानिए क्या है स्त्री के चेहरे पर तिल का किस्मत कनेक्शन
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो मन से दूर होंगे नकारात्मक विचार
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…