नई दिल्ली. अक्सर लोग अपने मोटापे को लेकर परेशान रहते हैं. इस परेशानी को लेकर लोग हजारों रुपये बर्बाद कर देते हैं. लेकिन उनके मोटापे पर कोई फर्क नहीं पड़ता इसी फैमिली गुरु शो में इस विषय को लेकर समाधान व महाउपाय बताएं जाएंगे. दरअसल मोटापा ग्रहों की वजह से भी होता है. दरअसल गुरु ग्रह बृहस्पति को मोटापे का कारण माना जाता है लेकिन कुछ हालात में चंद्रमा और शुक्र भी आपके मोटापे की वजह बन सकते हैं. मंगल, शनि, राहू और केतु के प्रभाव से छरहरे और पतले रहते हैं. जिन लोगों का चन्द्रमा स्ट्रांग होता है, वो जन्म से गोल-मटोल होते हैं. लेकिन समय के साथ-साथ इनका शारीरिक विकास सही तरकी से नहीं होता.आपका शरीर कैसे बढ़ेगा ये आपकी कुंडली में काफी हद तक तय हो जाता है. आज फैमिली गुरु में ऐसे ही मोटापे कितने प्रकार से होते हैं ये भी बताया जाएगा. पूरा शो वीडियो में देखें
पहला महाउपाय
पहला महाउपाय बच्चों की पढ़ाई के बारे में हैं. क्योंकि अक्सर बच्चों के अभिभावक इसीलिए परेशान रहते हैं क्योंकि उनके बच्चें पढ़ने में तेज नहीं होते या बच्चें पढ़ने में कमजोर होते हैं तो ऐसे में आज का महाउपाय बच्चों के पढ़ने के बारे में है. ऐसा करने के लिए एक पाव कच्चा दूध सिर से 3 बार उलटा घुमाकर मिट्टी के बर्तन में डालकर किसी की कुत्ते को मंगलवार को पिलाएं और हां बच्चें को प्यार से समझाएं और पढ़ाएं.
दूसरा महाउपाय
दूसरा महाउपाय शनि की साढे-साती से परेशान हो तो उसे दूर करने के लिए मोरपंख का चंदोबा रवि-पुष्य नक्षत्र में काटकर अपनी जेब में रखने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और दरिद्रता दूर होती है और शनि के साड़े-साती का प्रभाव दूर होता है.
तीसरा महाउपाय
तीसरा महाउपाय ये है कि क्या घर में निगेटिव एनर्जी है और यदि घर में पैसा नहीं टिकता तो लक्ष्मी की वृद्धि के लिए नये मकान के प्रवेश द्वार पर कौड़ियों का तोरण द्वार लटकाने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है. नजर-टोना नहीं होता है. लक्ष्मी की वृद्धि होती है.
चौथा महाउपाय
आज का चौथा महाउपाय ये है कि क्या आपका मांगलिक दोष दूर नहीं हो रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इस समस्या के लिए आप हाथी दांत के गणपति की पूजा करने से मांगलीक दोष दूर होता है. पैसा बढ़ता है. पढ़ाई लिखाई में भी फायदा होता है.
पांचवा महाउपाय
पांचवा महाउपाय ये है नौकरी और प्रमोशन के बारे में है. क्या आपको नौकरी और प्रमोशन नहीं मिल रहा तो माता-पिता को पार्वती और शिव जानकर बैठायें. हाथ में फूल लेकर माता-पिता के तीन चक्कर लगायें. स्वयं को गणेश का रूप समझकर उनके चरणों में फूल चढ़ायें व नौकरी प्राप्त करन का, प्रमोशन प्राप्त करने का पढ़ाई में अच्छे नंबर पाने के लिए दंडवत प्रणाम करें.
ये भी पढ़ें-फैमिली गुरु: पति-पत्नी के रिश्तों में है खटास तो ऐसे करें श्री गणेश जी की उपासना
ये भी पढ़ें-फैमिली गुरु: करेंगे ये सरल उपाय तो हमेशा रहेंगे खुश
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…