November 3, 2024
Advertisement
फैमिली गुरु: आपकी किस्मत वाली उंगली बना सकती है आपको धनवान

फैमिली गुरु: आपकी किस्मत वाली उंगली बना सकती है आपको धनवान

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : March 7, 2018, 6:19 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली. आपकी एक उंगली आपको धनवान सकती है और आपकी किस्मत चमका सकती है. आप सोच रहे होंगे उंगली तो उंगली होती है. इसमे किस्मत वाली उंगली क्या हुई. आपकी बात बिलकुल सही है. हर उंगली हमारे लिए जरुरी है लेकिन उंगलियां आपकी किस्मत तय करती हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.

  1. किसी के हाथों में इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) मिडिल फिंगर (मध्यमा उंगली) के बराबर हो यानी सामान्य से थोड़ी लंबी हो तो लोगों को लीड करने वाला होते हैं. ऐसे लोग अच्छे बॉस बनते हैं.
  2. हथेली में इंडेक्स फिंगर मिडिल फिंगर से अधिक लंबी हो तो अक्सर लोगों के अंदर अंहकार आ जाता है इससे बचना चाहिए.
  3. किसी के हाथों में तर्जनी उंगली की लंबाई सामान्य लंबाई से छोटी है तो इंसान ambitious नहीं होता है। ऐसे लोगों में अक्सर किसी काम को करने के लिए कोई उत्साह नहीं रहता।
  4. इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) रिंग फिंगर (अनामिका उंगली) से बड़ी हो तो ऐसे लोग कभी-कभी ज्यादा एनर्जी में काम बिगाड़ लेते हैं. इन्हें पैसे के नुकसान का भी सामना करना पड़ता है
  5. किसी की हथेली में रिंग फिंगर और इंडेक्स फिंगर दोनों एक बराबर है तो ज्यादा पैसा और मान-सम्मान पाने की इच्छा रखी जाती है. अगर इंडेक्स फिंगर रिंग फिंगर से थोड़ी छोटी हो तो हर हालात में सैटिसफाई रहने वाले होते हैं.
  6. तर्जनी उंगली का पहला भाग (नाखून के पीछे वाला हिस्सा) दूसरे दो भागों से बड़ा हो तो लीडरशिप क्वालिटी काफी अच्छी होती है। ये लोग हर काम को बहुत अच्छे से करते हैं.
  7. जिन लोगों की तर्जनी उंगली का पहला भाग दूसरे दोनों भागों से छोटा होता है तो ऐसे लोग खुद को दूसरों से कमजोर समझते हैं। इन लोगों में डिप्रेशन की भावना जल्दी आ जाती है.
  8. तर्जनी उंगली का बीच वाला भाग दूसरे दोनों भाग से ज्यादा बड़ा दिखाई देता है तो अक्सर लोग अहंकारी हो जाते हैं. लेकिन ऐसे लोगों का घर-परिवार और समाज में विशेष जगह होती है.
  9. जिन लोगों की तर्जनी उंगली का तीसरा और आखिरी भाग दोनों भागों से ज्यादा बड़ा होता है, वो शरीर से ज्यादा शक्तिशाली होते हैं.
  10. मध्यमा और तर्जनी उंगली के बीच अधिक अंतर दिखाई देता है तो ऐसे लोगों का दिमाग बहुत ज्यादा तेज होता है. ये अपने काम से अपनी किस्मत को बदलने की ताकत रखते हैं.
  11. तर्जनी और मध्यमा उंगली के बीच ज्यादा अंतर हो और अनामिका सबसे छोटी उंगली के बीच भी अंतर हो तो कारोबार में लाभ जरुर मिलता है.

फैमिली गुरु: शनि ढैया या साढ़ेसाती से हैं परेशान तो करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: अगर अटका हुआ है कोई सरकारी काम तो होली 2018 पर करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: शनि ढैया या साढ़ेसाती से हैं परेशान तो करें ये महाउपाय

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

इन चीजों की चटनी खाकर खुद को बीमारियों से बचा सकते है, जिंदगी हो सकती है लंबी
इन चीजों की चटनी खाकर खुद को बीमारियों से बचा सकते है, जिंदगी हो सकती है लंबी
मौत को देना है दावत तो महंगाई पर बोलो, सरकार बनी कसाई, 29 बच्चें को उतार सकती मौत के घाट
मौत को देना है दावत तो महंगाई पर बोलो, सरकार बनी कसाई, 29 बच्चें को उतार सकती मौत के घाट
इस देश में पिता गोद ली हुई बेटी को बना सकता अपनी धर्म पत्नी, सरकार ने खुद बनाया ये शर्मनाक कानून
इस देश में पिता गोद ली हुई बेटी को बना सकता अपनी धर्म पत्नी, सरकार ने खुद बनाया ये शर्मनाक कानून
इस चीज को अगर कर लिया डाइट में शामिल, तो ब्लड शुगर से लेकर बीपी तक रहेगा कंट्रोल
इस चीज को अगर कर लिया डाइट में शामिल, तो ब्लड शुगर से लेकर बीपी तक रहेगा कंट्रोल
मुंबई में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एक ही टेस्ट में दो बार ‘पंजा’ खोलने वाले बने दूसरे गेंदबाज
मुंबई में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एक ही टेस्ट में दो बार ‘पंजा’ खोलने वाले बने दूसरे गेंदबाज
आखिर क्यों जन्म से ही अंधे थे धृतराष्ट्र, क्यों उनकी जगह पांडु को बनाया गया था राजा, जानिए रहस्य
आखिर क्यों जन्म से ही अंधे थे धृतराष्ट्र, क्यों उनकी जगह पांडु को बनाया गया था राजा, जानिए रहस्य
मुंबई में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 91 साल में पहली बार हारी सीरीज
मुंबई में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 91 साल में पहली बार हारी सीरीज
विज्ञापन
विज्ञापन