Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Good Luck Tips in Family Guru फैमिली गुरु: किस्मत चमकाने वाला अचूक उपाय, इस टोटके को कर दूर भगाएं डर

Good Luck Tips in Family Guru फैमिली गुरु: किस्मत चमकाने वाला अचूक उपाय, इस टोटके को कर दूर भगाएं डर

Good Luck Tips in Family Guru : इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने किस्मत चमकाने वाले और डर दूर भगाने वाले अचूक उपाय बताए. साथ ही लाभ दिलवाने वाले भी उपायों का जिक्र किया.

Advertisement
Good luck tips
  • October 23, 2018 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया कि कैसे नुकसान को फायदे में बदला जा सकता है, रोजाना पांच उपायों को बताने वाली जय मदान ने आज के एपिसोड में किस्मत चमकाने वाले अचूक उपाय से लेकर डर न लगने वाले उपाय बताएं. जानिए क्या है 23 अक्टूबर 2018 एपिसोड में खास.

महाउपाय -1: क्या बात बात पर डर लगता है?

निर्गुन्डी की जड़ अथवा मोर पंख घर में रख देने से आपका डर दूर होगा. रवि-पुष्य योग में सफ़ेद चादर की जड़ लाकर दाए हाथ पर बाँधने से भय नहीं रहता है साथ ही अगर आग से डर लगता है तो उससे भी छुटकारा मिलेगा. केवड़े की जड़ कान पर धारण करने से शत्रु का डर खत्म हो जाता है.

महाउपाय -2: क्या आपका भाग्य आपकी किस्मत चमक नहीं रही है?
अपने सोए भाग्य को जगाने के लिए आप सुबह उठकर अपना हाथ देखकर तीन बार चूमें, इसके बाद पांव धरती पर रखें और कदम आगे बढ़ाएं. ऐसा रोज करने से भाग्योदय होगा.

महाउपाय -3: क्या चेहरे पर चमक नहीं है?
शाम को मिट्टी के नए बर्तन में पानी रखकर उसमें सोने की अंगूठी या कोई आभूषण दाल दें. कुछ देर बाद उसी पानी अंगूठी निकालकर रख लें और पानी को किसी चौराहे पर फेंक आएं ऐसा तीन दिन करें.

महाउपाय -4:लाभ दिलवाने वाला उपाय
क्या हर मुनाफा घाटे में बदल जाता है. किसी साफ शीशी में सरसों का तेल भरकर उस शीशी को प्रवाहित कर दें..जल्द ही आपका घाटा मुनाफे में बदलने लगेगा.

महाउपाय -5: नौकरी दिलवाने वाल अचूक उपाय
क्या नौकरी नहीं लग रही बेरोजगार हैं. एक बड़ा नीबूं जिस पर कोई दाग ना हो वो लीजिए. और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें. आपकी नौकरी की समस्या समाप्त होगी.

Sharad Purnima 2018: जानिए शरद पूर्णिमा की रात किए जाने वाले 12 सबसे अचूक उपाय

Family Guru: नेगेटिव एनर्जी के डर से बचाने वाले 10 अचूक उपाय

Tags

Advertisement