जिंदगी में हमेशा सभी लोग चाहते हैं कि वो खुश रहें. उनकी घर की सुख-शांति और आर्थिक स्थिति सही बनी रहें. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता और हम दुखी रहते हैं, ऐसे में फैमिली गुरु शो में जिंदगी में खुशियां कैसे बरकरार रखें, ऐसे कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही घर में खुशियां बनाए रखने के लिए उपाय भी बताएं जाएंगे.
नई दिल्ली. आज फैमिली गुरु शो में घर की खुशियों की बात पर जाएगी. घर की खुशियों को बनाएं रखने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए या फिर घर की खुशियों पर नजर लगाने वाले लोगों कि नजर से कैसे बचा जाए इन सभी विषयों पर जानकारी दी जाएगी. अक्सर कुछ लोग किसी अन्य की खुशी देख के जलते हैं या हाय लगाते हैं ऐसे में कैसे लोगों के जादू टोने से बच सकते हैं और कैसे अपने घर की खुशियों को समेटे रखें इन सभी विषयों पर बात की जाएगी.
दरअसल अगर आपको लगता है कि कोई आपकी तरक्की से जलता है, इसीलिए वो आपके घर में जादू टोने कर देते हैं, ऐसे में फैमेली गुरु शो में बताया गया. ऐसी समस्या और बुरी नजर से बचने के लिए अपने घर के मुख्य दरवाजे पर भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें और सुबह उठकर उन्हें प्रणाम करें. इसके बाद अपने द्वार, देहली व सीढ़ी आदि पर पानी का छिड़काव करें. ऐसा करने से टोने-टोटके का प्रभाव नहीं पड़ता.
इसी तरह अगर कोई आपके घर के खिलाफ कोई साजिश कर रहा या आपको बर्बाद करने पर तुला है तो इसके लिए आप किसी एक दिन घर की साफ-सफाई करने के बाद एक बाल्टी पानी में थोड़ी शक्कर और दूध डालकर कुश से उसका छिड़काव पूरे घर में करें. आखिर में बाकी पानी को दरवाजे के दोनों और थोड़ा-थोड़ा डाल दें.
अगर आप के घर का कल्याण नहीं हो रहा है तो ऐसे अमावस्या के दिन एक जरुरतमंद को भोजन अवश्य कराएं. इससे आपके पितर प्रसन्न होंगे और आपके घर व परिवार का कल्याण होगा. इसी प्रकार अगर आपके घर पर किसी की बुरी नजर लग रही. शनिवार के दिन सात हरी मिर्च के बीच एक नींबू काले धागे में पिरोकर मुख्य द्वार पर लटकाएं. इससे भी बुरी नजर नहीं लगेगी.
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए करें इस मंत्र का उच्चारण
॥ यत्र योगेश्वरः श्रीकृष्ण: यत्र पार्थो धनुर्धर: |
तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम ||
इन उपाय को करने से आप हमेशा रहेंगे खुश
1. हर शाम तुलसी जी पर शुद्ध देसी घी का दीया जलाएं.
2. घर मे सुख, शांति और धन का आगमन होगा.
3. लक्ष्मी जी हमेशा खुश रहेंगी.
4. 5 काली मिर्च के दाने लें.
5. दानों को सिर से वार कर एक-एक दाना चारों दिशाओं में फेंक दें.
6. पांचवे दाने को आकाश की ओर उछाल दें.
7. पूजा की जगह और तिजोरी में लाल कपड़ा बिछा कर रखें.
8. पूजा स्थल और तिजोरी की रोज शाम को पूजा करें
9. घर की कोई स्त्री ही पूजा करें तो ज्यादा फलदाई होगा.
10. रोज माता-पिता या बड़े बुजुर्गों का पावं छूकर आशीर्वाद लें
11. मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और घर पर बरकत बनी रहेगी
12. सुबह स्नान के बाद सबसे पहले गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा करें.
13. बड़े लोगों का आशीर्वाद लेना ना भूलें.
14. घर में फिटकरी का कुछ टुकड़ा सभी कमरें में रखें.
15. 21 दिनों तक भगवान गणेश जी की मूर्ति पर जावित्री चढ़ाएं.
फैमिली गुरु: बाल दिवस 2017 के मौके पर जानिए, बच्चों से जुड़े शकुन-अपशकुन
राशिफल 16 नवंबर: मीन राशि वाले लोग अपनी वाणी पर रखें संयम, होगा धन लाभ
https://youtu.be/mExGJjb8OZs