नई दिल्ली: आज विवाद पंचमी है. आज ही के दिन जनकपुरी में श्रीराम और सीता मां की शादी हुई थी, इसलिए आज का दिन बेहद खास है. विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और सीता माता का विवाह कराना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन राम-सीता की पूरी विधि-विधान के साथ विवाह कराने से विवाह संबंधी सारी समस्याओं का निवारण हो जाता हैं. अगर आपकी शादी में कई सारी बाधाएं आ रही हैं तो अब घबराए मत क्योंकि फैमिली गुरु जय मदान बता रही हैं कुंडली के सब दोष मिटाकर शादी कराने वाला उपाय, कौन सा मंत्र जपने से राम-सीता जैसा वर-वधू मिलते हैं और विवाह से संबंधित कई उपाय.
पहला महाउपाय
इससे पहले हम आपको बता रहे हैं आज के पांच महाउपाय. अगर आपकी शादी के बात नहीं बन रही है और बार-बार रुक जाती है. इसके लिए जो लड़के या लड़कियां शादी के लायक हो गए हैं और उनकी बात कहीं पक्की नहीं हो रही वो डेली पक्षियों को सात अनाज और- चीटियों को आटा डालें जल्दी बात बन जाएगी.
दूसरा महाउपाय
अगर सगाई के बाद शादी टूट चुकी है और आप नहीं चाहते अगली बार ऐसा हो… इसके लिए शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं. घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार एक मंत्र नोट करिए वहीं बैठकर मंत्र का जप करें …इसके बाद 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करें. 40 दिनों के अंदर ही आपकी शादी की सारी बात पक्की हो जाएगी शादी की डेट भी फिक्स हो जाएगी. ये मंत्र है…
कवन सो काज कठिन जग माही। जो नहीं होय तात तुम पाहिं।।
तीसरा महाउपाय
अगर आप पहली बार लड़की-लड़के और उसके परिवार से मिलने वाली हैं ? तो अपनी बिटिया से कहिए कि उस दिन वो सुबह गणपति बप्पा की पूजा करे और गणपतिअथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए दूध से अभिषेक करें और जब लड़के और उसकी फैमिली से मिलने वाली हो तो उससे पहले एक मंत्र बता रही हूं उसका 11 बार मन ही मन में जप कर ले काम बन जाएगा मंत्र है…
ऊँ वक्रतुण्डाय हुं
चौथा महाउपाय
अगर आप अपनी बेटी का रिश्ता देखने जा रहे हैं चाहते इस बार बात बन जाए तो घर से जाते समय रास्ते में किसी भी गाय को आटा-गुड़ खिला कर जाएं. बात बन जाएगी.
पांचवा महाउपाय
अगर आपके घर में सास-बहू में अनबन रहती है ? आटा शनिवार को ही पीसवाएं या खरीदें. साथ ही 100 ग्राम पिसे काला चना भी लें. उसे आटे में मिला दें. घर की कलह दूर होगी.
फैमिली गुरू: अगर आपको सताता है शकुन-अपशकुन का डर तो जान लीजिए ये बातें
फैमिली गुरू: शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो जानिए ये महाउपाय
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…