Advertisement

इस फूल को चढ़ाने से तुरंत प्रसन्न होंगे सभी देवी-देवता

हर घर में मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर की सुख-शांति और बरकत बनी रहती है. मां लक्ष्मी के साथ साथ फैमिली गुरु शो में बताया जाएगा कि किस फूल को चढ़ाने से सभी देवी-देवता जल्दी प्रसन्न होंगे.

Advertisement
family guru
  • November 27, 2017 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में हर घर में सुबह पूजा-पाछ का चलन है. दिन की शुरुआत ही पूजा-अर्चना से शुरु होती है. अक्सर कई घरों में मां लक्ष्मी की पूजा कर घर की बरकत और सुख शांति की अरदास की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस तरह मां लक्ष्मी की पूजा करने से वो जल्दी प्रसन्न होती हैं. आज फैमिली गुरु शो में मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान किन सावधानियों को बरतना चाहिए, इन पर बात की जाएगी. साथ ही बताया जाएगा कि सभी देवी-देवता किस फूल को चढ़ाने से तुरंत प्रसन्न होंगे. इसके अलावा नजर से जुड़े विषय पर भी चर्चा की जाएगी.

पहला महाउपाय
पहला महाउपाय ये है कि क्या बच्चा आपकी बात नहीं समझता. तो ऐसे में आप एक छोटा सा टोटका अपना कर देखिये. फिटकरी और सरसों को बच्चे पर से सात बार वारकर आग में झोंक दीजिए. सुबह, दोपहर और शाम तीनो वक्त ऐसा करेंगे तो जल्द ही उसके ऊपर लगी नजर उतर जाएगी… लेकिन अगर ज्यादा दिक्कत है तो डॉक्टर को जरुर दिखाएं.

दूसरा महाउपाय
परिवार का कोई सदस्य अक्सर बीमार रहता है? अगर हां तो महीने के पहले गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के उपर से 7 बार उसारकर कर किसी सुनसान जगह पर छोड़ आएं. बहुत थोड़ा सा करें जिससे नदी में बिलकुल गंदगी ना हो. ये उपाय लगातार 3 गुरूवार करने से हैरान करने वाले परिणाम मिलेंगे. लेकिन डॉक्टर को जरुर दिखाना है. उनकी सलाह जरुर लेनी है.

तीसरा महाउपाय
अगर बिजनेस मे लगातार घाटा हो रहा है तो ऐसे में शुक्ल पक्ष के पहले गुरूवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां बांधकर 108 बार ऊँ नमो भगवते वासुदेव नमः का जाप कर वहां रखे जहां आप धन रखते हैं… मतलब दुकान का गल्ला होता है. धीरे धीरे बिजनेस में मुनाफा बढ़ने लगेगा.

चौथा महाउपाय
क्या आपको शरीर में दर्द रहता है या कमजोरी रहती है. तो आप काले कपड़े में पीपल के वृक्ष की जड़ और लकड़ी को रखकर अपने बिस्तर के सिरहाने रख लें और साथ में पीपल वृक्ष की सेवा करते रहें. पानी दें, खाद दें, कुछ समय बाद आपकी स्थिति में सुधार होगा, लेकिन डॉक्टर को जरुर दिखाना हैं.

पांचवा महाउपाय
आज का पांचवा और आखिरी महाउपाय बताती हूं ये है कि क्या फैक्ट्री की महंगी मशीन अकसर खराब रहती है? आप काली हल्दी को पीसकर केसर और गंगा जल मिलाकर महीने के पहले बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक बना दें. यह उपाय करने से फायदा होगा.

फैमिली गुरु: कारोबार में हो रहा नुकसान तो ये महाउपाय आएगा आपके काम

फैमिली गुरु: करेंगे ये सरल उपाय तो हमेशा रहेंगे खुश

Tags

Advertisement