नई दिल्ली। आमतौर पर सभी घरों में छोटी-मोटी दिक्कतें आती ही हैं लेकिन क्या घर की परेशानी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही. हर रोज कुछ ना कुछ लगा ही रहता है, तो जानिए आज के महाउपाय-
पहला महाउपाय
एक कांच के गिलास में पानी में नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण में रख दीजिये,और उस बल्ब के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दीजिये,जब भी पानी सूख जाये तो उस गिलास को फ़िर से साफ़ करने के बाद नमक मिलाकर पानी भर दीजिये।
दूसरा महाउपाय
बच्चे खूबसूरत और मासूम होते हैं और इसी वजह से वे पलभर में किसी को भी मोह लेते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे को बार बार नजर लग जाती है आपको चाहिए कि आप उसके गले में रीठे का एक फल काले धागे में उसके गले में पहना दें।
तीसरा महाउपाय
कभी किसी का करोबार अचानक मंदा हो जाता है तो किसी की शादी में अड़चने आने लगती हैं. इसके उपाय के लिए सरसों के तैल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूये, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तैल का रूई की बत्ती से जलता दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात किसी चौराहे पर रखें और कहें -“हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूँ कृपा करके मेरा पीछा ना करना। ऐसा करने से आपको फायदा होगा.
चौथा महाउपाय
अक्सर लोगों का बनता काम बार बार बिगड़ा जाता है जिसकी वजह से वे अपने भाग्य को दोष देते नहीं थकते. लेकिन इससे बेहतर होगा यदि आप हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में बदाना मतलब मीठी बूंदी चढ़ाकर उसी प्रसाद को मंदिर के बाहर जरुरतमंदों में बांट दें. आपके काम बनना शुरू हो जाएंगे.
पांचवां महाउपाय
अगर आप हद से ज्यादा चिंता का शिकार हैं और ये परेशानी आपको जीने नहीं दे रही है. तो इसके हल के रूप में एक लोटे में या जग में पानी लेकर उसके अन्दर चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर सात बार उसारे उसके बाद घर के बाहर सड़क पर फ़ेंक दीजिये, आराम मिल जायेगा.
वीडियो में देखे पूरा शो
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…