Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आपके जीवनसाथी के साथ जुड़ी है आपकी किस्मत, ये संकेत बताते हैं कैसा होगा प्रभाव

फैमिली गुरु: आपके जीवनसाथी के साथ जुड़ी है आपकी किस्मत, ये संकेत बताते हैं कैसा होगा प्रभाव

फैमिली गुरु शो में शादी से जुड़े कई विषयों पर बातचीत की जाएगी. साथ ही आजकल की शादी में क्या क्या ट्रेंड में चल रहा है इस पर भी जानकारी दी जाएगी. लेकिन फैमिली गुरु शो में ट्रेंड के साथ शुभ-अशुभ टोटकों के बारे में भी बताया जाएगा.

Advertisement
  • November 24, 2017 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज फैमिली गुरु में शादी से जुड़े कई विषयों के बारे में चर्चा की जाएगी. दरअसल शादी से पहले कई चीजों पर खास ध्यान दिया जाता है. इसीलिए शो में दुल्हन-दूल्हा से जुड़े कई शुभ अशुभ गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही आजकल के ट्रेंड पर भी बातचीत की जाएगी. फैमिली गुरु शो में शादी जैसे अटूट रिश्ते के लिए किस तरह की सावधानी बरतें, इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

दुल्हन के विशेष गुण
1. जिन महिला के जीभ लाल और कोमल होती हैं उनके जीवन सौभाग्य से भरा होता है.
2. स्तरी की नाभि गहरी और अंदर से उठी हुई नहीं होती है तो वो घर का सुख भोगने वाली होती है.
3. नाक के आगे तिनल का निशान धन संपन्न जीवन की निशानी वाला माना जाता है.
4. पैरों में कमल, चक्र और शंख का चिह्र बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. इनके पति खुद से या पातिक व व्यापारी या बड़ा राजनेता होता है.
5. महिलाओं के पैरों में त्रिकोण का चिह्र महिलाओं की समझदारी को दर्शाता है.

अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहती हैं तो अपनी शादी में विशेष रुप से एंट्री लें. ऐसा इसीलिए बताया जाता है क्योंकि ये बहुत ही ट्रेंड में है. आज कल मॉडल दुल्हन नए नए तरीकों से एंट्री करती है. आपने देखा होगा कि लड़कियां अपनी शादी को खास बनाने के लिए नाचती हुए एंट्री लेते हैं. जैसा कि पहला होता है था भाई दुल्हन को चुनरी के बीच अपनी बहन को मंडप तक पहुंचाते थे उसी तरह आज कल दुल्हन अपनी शादी और ओर भी खास बनाने के लिए नए नए रास्ते अपनाती है. अगर आप भी अपनी शादी में एंट्री को खास और शुभ बनाना चाहती है तो वीडियों में देखें अचूक उपाय.

फैमिली गुरु शो में हर बार की तरह पांच महाउपाय बताए जाएंगे. जैसे क्या आप धनवान बनना चाहते हैं और पैसों की किल्लत को दूर करना चाहते हैं तो घर के दक्षिण दिशा में हनुमान जी की पांच मुख वाली तस्वीर स्थापित करें. साथ ही सुबह शाम पूजा करें. ऐसा करने से आपके घर में पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें-फैमिली गुरु: विवाह पंचमी पर ये 5 महाउपाय आएंगे काम, दूर होंगी शादी की सारी बाधाएं

फैमिली गुरू: शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो जानिए ये महाउपाय

Tags

Advertisement