Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से मिलेगी कारोबार में तरक्की, ये 5 महाउपाय दिलाएंगे हर परेशानी से छुटकारा

फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से मिलेगी कारोबार में तरक्की, ये 5 महाउपाय दिलाएंगे हर परेशानी से छुटकारा

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में आज जय मदान हर बार की तरह 5 महाउपाय बताएंगी. ये पांच महाउपाय अलग अलग विषयों पर होंगे. आज के शो में जय मदान नौकरी और कारोबार में तरक्की दिलाने वाले, स्वास्थ्य को ठीक रखने वाले, शनिदेव को प्रसन्न करने वाले, जरूरी काम में सफलता दिलवाने वाले और मनोकामना पूरी करने वाले उपाय बताएंगी.

Advertisement
5 महाउपाय
  • December 15, 2017 11:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: फैमिली गुरु शो में जय मदान के द्वारा हर बार की तरह शो में आज भी 5 महाउपाय बताये गये. अगर आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो जय मदान की ये टिप्स आपको  कारोबार में तरक्की दिलवाएंगी. शो में जय मदान दूसरा महाउपाय आपके स्वास्थ्य से जुड़ा होगा. तीसरा महाउपाय में शनिदेव की कृपा दिलाने वाले उपाए होंगे. इसी तरह चौथा महाउपाय जरूरी काम में सफलता और पांचवा महाउपाय मनोकामना पूरी करने वाला होगा. इन महाउपाय को कर आप अपने घर को सभी प्रकार के कष्ट दूर कर सकते हैं.

पहला महाउपाय

कल शनिवार है और उपाय करने के लिए शनिवार बहुत शुभ दिन होता है. इसलिए आज हम कुछ उपाय बताएंगे जो आपको कल करने हैं. क्या आपकी नौकरी या कारोबार में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो इसके लिए कल शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है. नौकरी करने वाले या कोराबार करने वाले दुकान वाले सभी ये उपाय सब कर सकते हैं.

दूसरा महाउपाय

अब आज का दूसरा महाउपाय है अगर घर से बीमारी भागने का नाम नहीं ले रही. बहुत दिक्कत हो गई है और कोई ना कोई बीमार रहता है. तो इसके लिए एक गोमती चक्र ले कर उसे हांडी में पिरो कर रोगी के पलंग के पाये पर बांधने से हैरान करने वाले नतीजे मिलते हैं.उस दिन से बीमारी खत्म होना शुरु हो जाएगी, लेकिन डॉक्टर की सलाह जरुर लेते रहिए.

तीसरा महाउपाय

आज का तीसरा महाउपाय है क्या आप शनिदेव की कृपा चाहते हैं तो शनिवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है.

चौथा महाउपाय

अब आज के चौथे महाउपाय में अगर आप किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो कल शनिवार के दिन काले कुत्तों को सरसों का तेल लगी हुई रोटी खिलौने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शनिदेव के प्रसन्न होने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है. शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और उस दिन होने वाले काम में सफलता मिलती है.

पांचवां महाउपाय

आज के पांचवां महाउपाय हैं अगर आप मनोकामना पूरी करना चाहते हैं लेकिन हो नहीं रही है. इसके लिए किसी शनिवार को, `सर्वार्थ सिद्धि योग’ हो तो शाम को अपनी लम्बाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें, फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें. उसे साफ जल से धोकर पोंछ लें. तब पत्ते पर अपनी कामना का नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएँ दूर होती हैं और कामनाओं की पूर्ति होती है.

फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके करें पूजा, ये 11 अचूक उपाय दिलाएंगे गरीबी से छुटकारा…

फैमिली गुरु: इस महाउपाय को करने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Tags

Advertisement