Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: शुक्रवार को श्रृंगार की सामग्री को चुनरी में लपेट कर रखें मां लक्ष्मी के सामने

फैमिली गुरु: शुक्रवार को श्रृंगार की सामग्री को चुनरी में लपेट कर रखें मां लक्ष्मी के सामने

एक पौधा आपके बुरे ग्रह को ठीक कर सकती है. इतनी ही नहीं पौधा आपको सुंदर नहीं बल्कि अति सुंदर बना सकते हैं और राशि के हिसाब आपको कौन सा पौधा लगाना चाहिए. पौधे न सिर्फ आपके घर को पॉल्यूशन से बचाते हैं बल्कि इन पौधों का आपकी राशि और आपकी लाइफ पर भी काफी असर होता है.

Advertisement
  • November 16, 2017 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कई पौधे आपके घर में लगे होंगे लेकिन क्या आपने वो पौधा लगाया जो आपकी किस्मत चमकाने में बड़ा रोल अदा करेगा. अगर नहीं किया तो आज कीजिए. जी हां आपके घर में लगाया गया पौधा आपके और आपकी जिंदगी के लिए बेहद खास होता है. पौधे न सिर्फ आपके घर को पॉल्यूशन से बचाते हैं बल्कि इन पौधों का आपकी राशि और आपकी लाइफ पर भी काफी असर होता है. क्या आप जानते हैं कि एक पौधा आपके बुरे ग्रह को ठीक कर सकती है. इतनी ही नहीं पौधा आपको सुंदर नहीं बल्कि अति सुंदर बना सकते हैं और राशि के हिसाब आपको कौन सा पौधा लगाना चाहिए. आज आपके इन्ही सभी सवालों का जवाब दे रही हैं फैमिली गुरु जय मदान. इसके साथ जान लें आज के पांच महाउपाय.

पहला महाउपाय
अगर आपको लक्ष्मी जी की कृपा नहीं मिल पा रही है तो शुक्रवार को कोई भी श्रृंगार की सामग्री को खरीद कर आप अपने पत्नी को गिफ्ट करें. लेकिन उससे पहले उस सामान को चुन्दरी में लपेटकर माँ लक्ष्मी के सामने रखें. इसके बाद 5 बार उस पर केसर का तिलक करें और माताजी से प्रार्थना करें, कि माँ मुझे आपकी कृपा चाहिए. उसके बाद “श्री सूक्त” का पाठ करें. कुछ समय बाद अपने हाथों से अपनी पत्नी को पहना दें. लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.

दूसरा महाउपाय
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आप पीपल के पत्ते पर रोली और चन्दन से राम का नाम लिखकर और उसके साथ कुछ मीठा रखकर भगवान हनुमान के सामने अर्पण करें. ऐसा हर दिन करने से भगवान् हनुमान प्रसन्न होते है और जल्द ही आपके घर को धन-धान्य से भर देते हैं.

तीसरा महाउपाय
अगर आपको इंटरव्यू में सफलता नहीं मिल रही है तो किसी भी एक दिन प्रातः स्नान करके आप पूजा करने वाले कमरे में एक सफ़ेद रंग की सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा में मुंह करके बैठे. फिर अपने सामने एक पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उसपर 108 मानकों की रुद्राक्ष की माला रख दें. अब आप उस माला को धूप दीप दिखायें और फर उस माला में 108 बार देवी का आवाहन करें. अब उस माला को पहन ले या फर उसे लेकर इंटरव्यू देने जाये. लाभ मिलेगा.

चौथा महाउपाय
अगर आपको धन प्राप्ति नहीं हो रही है तो किसी भी एक दिन मंदिर वाले कमरे या फिर जिस कमरे में कलश स्थापित है या इन दोनों के ना होने पर एक शांत कमरे में उत्तर दिशा की ओर मुख करके एक पीले आसन पर विराजमान हो जायें. इसके बाद अपने सामने तेल के नौ दीपक जला ले जो शाम तक जलने चाहिए. अब इन नौ दीपको के सामने लाल चावल की ढेरी बना लें और उसके ऊपर श्री यन्त्र रख लें. अब इस यन्त्र पर कुमकुम, फूल और धूप चढ़ायें. पूरी साधना के बाद आप इस श्री यन्त्र को घर के किसी भी भाग में स्थापित कर दें और बाकी बची सामग्री को प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपको अतिशीघ्र धन लाभ होगा.

पांचवा महाउपाय
अगर आपके घर में पैसे की बचत नहीं हो रही है तो किसी भी दिन सुबह जल्दी ही स्नान कर किसी साफ कपड़े में मोती शंख को रखें. इस पर केसर से स्वस्तिक का चिन्ह बना दें. इसके बाद मंत्र का स्फटिक माला से 108 बार जप करें-“श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:” हर मंत्र जाप के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालते जाएं. ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए न हों. लगातार नौ दिनों तक इस प्रयोग को करें.

फैमिली गुरु: करेंगे ये सरल उपाय तो हमेशा रहेंगे खुश

फैमिली गुरु: 5 पीपल के पत्ते का ये महाउपाय करेगा आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी

 

Tags

Advertisement