आज गीता जयंती है. इस दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान दिया था. इस विशेष उपलक्ष्य पर इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में गीता से जुड़े कई विषयों पर बात की जाएगी. शो में गीत के जरिए आपके भाग्य को बदलने का बात होगी. साथ ही कृष्ण को प्रसन्न करने वाले कुछ अचूक उपाय भी बताए जाएंगे. गीता के जरिए हमें हमारी जिंदगी में प्रेरणा मिलती है. इस विषय के अलावा शो में 5 महाउपाय भी बताए जाएगे.
नई दिल्ली. आज गीता जयंती है. आज ही के पावन दिन कृष्ण भगवान ने अर्जुन को गीता ज्ञान दिया था. इस विशेष दिन पर इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में गीता के जरिए आपके भाग्य को बदलने का बात होगी. साथ ही कृष्ण को प्रसन्न करने वाले कुछ अचूक उपाय भी बताए जाएंगे. दरअसल हिंदू धर्म में गीता का बहुत महत्व है. गीता के जरिए हमें हमारी जिंदगी में प्रेरणा मिलती है. इस विषय के अलावा शो में 5 महाउपाय भी बताए जाएगे.
पहला महाउपाय
पहले महाउपाय ये है कि घर की कलह को कैसे समाप्त किया जाएगा. इस सोल्यूशन के लिए जिन परिवारों में कलह-क्लेश के कारण अशांति का वातावरण हो, वहां घर का कोई भी सदस्य एक मंत्र का जप करें.
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥
जितना ज्यादा इस मंत्र का जाप करेंगे उतना ही घर में सुख शांति बनी रहेगी.
दूसरा महाउपाय
क्या संतान सुख नहीं है ? ये दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन आप इससे छुटकारा पाने के लिए एक छोटा सा उपाय कर इस बड़ी समस्या से बाहर निकल सकते हैं. जिन परिवारों में संतान सुख न हो कुंडली में बुध और गुरु संतान प्राप्ति में बाधक हों तब पति-पत्नी दोनों को तुलसी की शुद्ध माला से पवित्रता के साथ ‘संतान गोपाल मंत्र’ का डेली 108 बार जप करना चाहिए या विद्वान ब्राह्मणों से सवा लाख जप करवाने चाहिए.
देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
तीसरा महाउपाय
क्या कर्ज बढ़ता ही जा रहा है कम होने का नाम नहीं ले रहा. सबसे पहले 5 लाल गुलाब के खिले हुए फूल लें. इसके बाद डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा ले कर अपने सामने बिछा लें. इन पांचों गुलाब के फुलों को गायत्री मंत्र 21 बार पढ़ते हुए सफेद कपड़े में बांध दें। अब खुद जा कर इन्हें जल में प्रवाहित कर दें. भगवान ने चाहा तो जल्दी ही कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी.
चौथा महाउपाय
क्या घर में लंबे समय के लिए सुख समृद्धि चाहिए. पीपल के पेड़ की छाया में खड़े रह कर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिला कर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लम्बे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है.
पांचवा महाउपाय
क्या आपके बेटे की शादी नहीं हो रही? जिन लड़कों की शादी नहीं हो रहा हो या लव मैरिज में टाइम लग रहा हो उन्हें जल्दी मनपसंद शादी के लिए श्रीकृष्ण के एक मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का 108 बार जप करें.
क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।
फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो करें ये अचूक उपाय करेंगे कमाल
फैमिली गुरू: सता रही है शादी की चिंता तो जान लीजिए इससे जुड़े 5 महाउपाय