Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family guru show on dussehra 2018 : क्या आपकी जेब में नहीं टिकता पैसा या फिर लग गई है आपके व्यापार को नजर तो अपनाइए ये अचूक उपाय

Family guru show on dussehra 2018 : क्या आपकी जेब में नहीं टिकता पैसा या फिर लग गई है आपके व्यापार को नजर तो अपनाइए ये अचूक उपाय

Family guru show on dussehra : इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने ने दशहरा 2018 से जुड़े 5 महाउपाय बताए. पैसों की बरकत व व्यापार बढ़ाने वाले उपाय अचूक उपाय बताए.

Advertisement
Family Guru Jai Madaan: these jai madaan tips will make your life
  • October 19, 2018 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने हर बार की तरह 5 महाउपाय बताए. जहां एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने दशहरा के मौके पर खास उपाय व मंत्र बताए जिससे की आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा रावण दहन के साथ ही जलकर नष्ट हो जाए. साथ ही फैमिली गुरु में पैसों व बरकत से जुड़े भी अचूक उपाय बताए गए. पढ़िए आज के फैमिली गुरु शो के 19 अक्टूबर 2018 एपिसोड के 5 महाउपाय.

पहला महाउपाय : क्या कुबेर का खजाना पाना चाहते हैं ?
क्या कुबेर का खजाना पाना चाहते हैं ? रावण संहित में जो उपाय रावण ने लिखा हो वो जानिए. इसका जप तीन महीने तक करना है. डेली मंत्र का जप सिर्फ 108 बार करें. मंत्र जप करते समय अपने पास धनलक्ष्मी कौड़ी रखें। जब तीन महीने हो जाएं तो यह कौड़ी अपनी तिजोरी में या जहां आप पैसा रखते हैं वहां रखें। इस उपाय से जीवनभर आपको पैसों की कमी नहीं होगी. मंत्र है-ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा। और हां इस उपाय का मतलब ये नहीं है की कुबेर का खजाना मिल जाएगा. इसका मतलब है की पैसे घर आएगा. मालामाल बनेंगे.

दूसरा महाउपाय
क्या आप चाहते हैं कि साल भर आपको घर का भंडार भरा रहे यानी पैसे की सुख सुविधाओं की कमी ना हो ये ये उपाय कीजिए.
किसी शुभ मुहूर्त जैसे दीपावली, अक्षय तृतीया, होली की रात यह उपाय किया जाना चाहिए. दिवाली तो आने ही वाली है. दीपावली की रात में यह उपाय अच्छा फल देता है. उपाय क्या है बताती हूं दीपावली की रात कुमकुम या अष्टगंध से थाली पर मंत्र लिखें.ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम:। फिर किसी साफ आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला या कमल गट्टे की माला के साथ मंत्र जप करें. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। अधिक से अधिक इस मंत्र की आपकी श्रद्धानुसार बढ़ा सकते हैं. इस उपाय से आपके घर में महालक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी.

तीसरा महाउपयाय: क्या आपको हर तरफ से पैसा चाहिए ?

दसों दिशा से पैसा चाहिए? ये महाउपाय दीपावली के दिन किया जाना चाहिए. दीपावली की रात में विधि-विधान से महालक्ष्मी का पूजन करें. पूजन के बाद सो जाएं और सुबह जल्दी उठें. बैड से नीचे उठने से पहले ही एक मंत्र बता रही हूं इस मंत्र का जप करें मंत्र है  ऊँ नमो भगवती पद्म पदमावी ऊँ ह्रीं ऊँ ऊँ पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा.  इस मंत्र का आपको 108 बार जप करना है. इसके बाद दसों दिशाओं में दस-दस बार फूंक मारें। इस उपाय से साधक को चारों तरफ से पैसा प्राप्त होता है. नींद से जागने के बाद पलंग से उतरे नहीं ये बात जरुर ध्यान रखें .

चौथा महाउपाय: क्या आपकी जेब में पैसा नहीं टिकता ?
आपकी जेब में पैसा नहीं टिकता ?  रावण संहिता में एक मंत्र लिखा है ‘ओम नमो विघ्नविनाशाय निधि दर्शन कुरु कुरु स्वाहा. इस मंत्र का दस हज़ार जप करने से आपको आपका खोया हुआ धन मिल जाएगा. और अगर आपकी जमा पूंजी भी लगातार कम होती जा रही है तो इस मंत्र के जप से आपके पैसे में ठहराव भी आएगा. नया धन पाने के संयोग में बनेंगे.

पांचवा महाउपाय: क्या आपकी दुकान को बुरी नज़र लगी है.
क्या आपकी दुकान व व्यापार का मुनाफा घट गया है तो शनिवार और मंगलवार को यह उपाय करें. इस उपाय को करने के लिए एक काले घोड़े की नाल लें और इस पर जल छिडक लें. अब थोडा चमेली का तेल लें और उसमें सिंदूर को मिला लें. अब इस लेप को घोड़े की नाल पर लगा लें. अब इस नाल को एक काला कपड़ा बिछाकर पटरे पर रख दें. अब एक कटोरी काला उरद लें और उसे पटरे के सामने रख दें. अब एक लोटे में जल लें और पांच अगरबत्ती लें. अब जल को भी पटरे के सामने रख दें और अगरबत्ती को जला लें. अब हनुमान जी का नाम लें और उनसे प्रार्थना करें की वो इस नजर को उतार दें. अब एक मन्त्र का जाप 1008 बार करें.

Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी

Family Guru Dussehra 2018: ये अचूक उपाय पूरे साल करेंगे आपका कल्याण

Tags

Advertisement