Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: 5 पीपल के पत्ते का ये महाउपाय करेगा आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी

फैमिली गुरु: 5 पीपल के पत्ते का ये महाउपाय करेगा आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी

कई बार हमारी कुछ ऐसी इच्छाएं होती हैं जिन्हें चाहकर भी हम पूरा नहीं कर पाते. हर इंसान चाहता है कि उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाए, इसके लिए हम पूजा-पाठ, जप आदि क्या-क्या नहीं करते लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी मनोकामनाएं पूरी नहीं होती.

Advertisement
  • November 13, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:कई बार हमारी कुछ ऐसी इच्छाएं होती हैं जिन्हें चाहकर भी हम पूरा नहीं कर पाते. हर इंसान चाहता है कि उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाए, इसके लिए हम पूजा-पाठ, जप आदि क्या-क्या नहीं करते लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी मनोकामनाएं पूरी नहीं होती. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फैमिली गुरु जय मदान आज आपको बताएंगी पांच महाउपाय. इन महाउपाय करने से आप अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी कर सकेंगे. इसके अलावा अगर आपका अपना घर नहीं है, आपके घर से गरीबी दूर नहीं हो रही है, आपके पास पैसा बढ़ने की बजाय़ घटता जा रहा है या फिर आपको नौकरी या कारोबार में मुनाफा नहीं हो पा रहा है तो ये पांच महाउपाय आपकी इन सभी समस्याओं का निवारण करेंगे.

पहला महाउपाय
अगर आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो सूर्योदय से पहले स्नान कर 5 पीपल के पत्ते घर ले आए और पूजा घर में रख दे. अब रात में लक्ष्मी माँ का पूजन करने के बाद इन पत्तों के अन्दर दूध से बनी कोई मिठाई जैसे पनीर, मिठाई रख दें और नजदीक के किसी पीपल के पेड़ पर चढ़ा दे. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.

दूसरा महाउपाय
अगर आपका अपना घर नहीं है तो इसके लिए आप एक नए घर बनाने का सपना देख रहे हो और वो पूरा नहीं हो रहा हैं तो हर रविवार स्नान कर गाय को गुड़ खिलाए. ऐसा आपको कम से कम 15 रविवार तक करना होगा. आपके नए घर का सपना जल्दी पूरा होगा.

तीसरा महाउपाय
अगर आपके घर से गरीबी दूर नहीं हो रही तो इसे दूर करने के लिए पाँचों दिन सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए. इस बात का ध्यान दे कि सरसों के दिए को जलाना है किसी और दीए को नहीं…

चौथा महाउपाय
अगर आपका पैसा बढ़ने की बजाय नहीं रहा घटता जा रहा है तो लक्ष्मी पूजन वाले दिन माँ को केसर और इत्र चढ़ावे. अब इस केसर को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाए. साथ ही माँ को चढ़ाए गए इत्र को अपने कपड़ों पर छिड़के. ऐसा आपको रोज तब तक करना हैं जब तक केसर और इत्र ख़त्म नहीं हो जाता.

पांचवा महाउपाय
अगर आपको नौकरी और कारोबार में मुनाफा नहीं हो रहा है तो एक सफ़ेद सूत का धागा लेकर उसे केसर से रंग दे. इसे लक्ष्मी माँ के चरणों में रख अपनी मनोकामना कहे. इसके बाद भाईदूज वाले दिन इस धागे को अपनी दूकान या ऑफिस में बाँध दे. आपकी किस्मत तुरंत चमकेगी.

फैमिली गुरु: जानिए, राशि के अनुसार कौन सा भोजन होगा आपके लिए लाभदायक

फैमिली गुरु: घर में बरकत लाने वाले रसोई के बर्तन, किचन में करें ये 5 महाउपाय

Tags

Advertisement