नई दिल्ली. हर अंग आपके लिए सौभाग्य लेकर आता है. आपके चेहरे की बात तो इस शो में कई बार हुई है. इसीलिए आज इंडिया न्यूज के फैमिली शो में आपके पैरों की बात की जाएगी. पैरों की खूबसूरती हमारी पर्सनेलेटी के लिए भी काफी जरूरी है. आपके पैर की पगथली में आपकी किस्मत छिपी होती है. साथ ही शो में आपके पैर को हीरोइन जैसा शेप में हॉट बनाने का तरीका भी बताया जाएगा और पैरों में चमकने वाली खास ज्वैलरी के बारे में भी बात होगी. हर बार की तरह शो में आज के 5 महाउपायों में बताये जाएगा.
पहला महाउपाय
क्या घर में किसी की एक दूसरे से नहीं बनती. सब आपस में लड़ते रहते हैं. घर में सुख शांति बनाएं रखना चाहते हैं तो एकाक्षी नारियल लाएं. नारियल में दो काले बिंदू होते हैं, ये नारियल बहुत दुर्लभ होते हैं, जिस पर एक ही काला बिंदू होता है. एकाक्षी नारियल को घर में स्थापित कर पूजा करने से घर में स्थायी सुख और शांति आती है.
दूसरा महाउपाय
क्या जीवन में सफलता नहीं मिल रही. हर काम में असफल होते हैं. पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर उसमें ‘चांदी’ व ‘सोने’ की वस्तु डालकर उसे अपने घर के ईशान कोण पर सिर से ऊपर के किसी साफ स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर रखकर ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे बुरी नज़र लगी हो या कैसी भी बाधायें हों ..दूर होती है, नौकरी के अवसर बढ़ते है, व्यापार में श्रेष्ठ लाभ होता है और घर में सुख समृद्धि का भी आगमन होता है.
तीसरा महाउपाय
क्या आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं है. और अच्छी नौकरी चाहते हैं. अच्छी नौकरी चाहते हैं तो हर सोमवार को शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध चढ़ाते हुए साबुत चावल जो टूटे हुए ना हो चढ़ा कर भगवान भोले नाथ से अपने मन की बात करें. इससे नौकरी में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती है.
चौथा महाउपाय
क्या जीवन में सुख नहीं है. दुख ही दुख है. आप भी अपने जीवन में सुख की चाह रखते है तो श्रीकृष्ण का मूलमंत्र ‘कृं कृष्णाय नमः’ का जाप रोज सुबह नहाने के बाद एक सौ आठ बार करें… ऐसा करने से जीवन से सभी बाधाएं एवं कष्ट दूर रहते हैं.
पांचवा महाउपाय
क्या कारोबार में हमेशा नुकसान होता है. कोई ना कोई हानि हो रही है तो एक नारियल लेकर सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोडा जनेऊ, सवा पाव पीले मिष्ठान के साथ किसी विष्णु मंदिर में हानि रोकने में प्रार्थना व संकल्प के साथ रख आएं, फिर देखिए कुछ ही दिनों में व्यापार में तेजी आने लगेगी.
फैमिली गुरु: इन उपायों को कर साल के आखिरी महीने की पहली तारीख को बढ़ा लीजिए तनख्वाह
फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो करें ये अचूक उपाय करेंगे कमाल
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…