Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो आपकी परेशानी दूर करेगा शिवजी का ये महाउपाय

फैमिली गुरु: विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो आपकी परेशानी दूर करेगा शिवजी का ये महाउपाय

अगर आपकी शादी में रुकावटें आ रही हैं और आप इन परेशानियों को दूर करना जानते हैं, तो आज इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में जय मदान आज आपको बताएंगी कि कैसे शिव भगवान का एक उपाय आपके जीवन की इन सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं.

Advertisement
family guru show jai madaan tells you lord shiv tips which solve your all marriage problems
  • July 2, 2018 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में जय मदान आज आपको बताएंगी कि कैसे भगवान शिव के उपाय 6 महीने में आपकी शादी करा देंगे. आज शो में जय मदान आपको बताएंगी महादेव की कृपा दिलाने वाली पूजा के बारे में. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि अगले 6 महीनों में शिव जी की कृपा से आपकी शादी हो जाए तो जय मदान के इन उपायों को ध्यान से सुनें.

1. अगर आपके विवाह में कोई अचड़न आ रही है और आप शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं. माना जाता है कि इससे आपके विवाह के योग तेजी से बनेंगे.

2. अगर आप चाहते हैं कि आपको आर्थिक परेशानी न आएं तो भगवान शिव को सोमवार के दिन चावल चढ़ाने से आपकी परेशानी दूर होगी. इसके साथ ही अगर आप चावल के दो दाने भी किसी जरुरतमंद को दान कर देंगे तो आर्थिक परेशानी दूर होंगी.

3. वहीं अगर समय से संतान प्राप्ति नहीं हो रही तो डॉक्टर की सलाह के साथ-साथ आप हर सोमवार भगवान शिव को गेंहू चढ़ाएं. गेंहू के दो दाने भी भक्ति से चढ़ा दीजिए बहुत है, बाकी किसी जरुरतमंद को दान कीजिए. इससे भगवान ज्यादा प्रसन्न होंगे.

4. वहीं अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी. ध्यान रहे कि यह उपाय सोमवार के दिन किया जाएगा और लगातार 16 सोमवार क्या जाएगाय

5. अगर आप अपना मनचाहा जीवनसाथी चाहते हैं और उसे मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए बेला के फूल से भोलेनाथ की विधिवत पूजा करें. इसे करने से आपको अपना मनचाहा साथी मिल जाएगा.

फैमिली गुरु: धन और समृद्धि का होगा घर में वास अगर करेंगे फेंगशुई का ये उपाय

फैमिली गुरु: घर में बनी रहती है आर्थिक तंगी तो करें ये महाउपाय, मां लक्ष्मी करेगी धन की वर्षा

Tags

Advertisement