Advertisement

family guru show 5 maha upay: प्रमोशन दिलवाने और कर्ज उतारने वाला महाउपाय

family guru show 5 maha upay: इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने 5 महाउपाय के बारे में बताया. अगर आपको नहीं मिल रहा नौकरी में प्रमोशन या आपके जीवन में बार बार आ रही हैं परेशानियां तो अपनाए ये अचूक उपाय.

Advertisement
familly guru
  • October 24, 2018 11:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने रोजाना की तरह आज भी 5 महाउपाय बताए. बाधाओं को पार लगाने वाले उपाय, प्रमोशन दिलवाने वाले उपाय, कर्ज से छुटकारा दिलवाने वाले उपाय, व्यापार बढ़ाने वाले उपायों के बारे में बताया. जानिए 24 अक्टूबर 2018 के एपिसोड में 5 महाउपाय.

पहला महाउपाय : हर बाधाओं को पार लगाने वाला अचूक उपाय

आप जहां काम करते हैं वहां बार बार बाधा आती है. सोमवार के दिन शिवजी को साफ जल में सफेद तिल मिलाकर बिल्वपत्र के साथ अर्पित करें. और उनसे अपनी व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें. ऐसा करने से कार्य क्षेत्र में आपके सामने बाधाएं कम आएंगी.

दूसरा महाउपाय : प्रमोशन दिलवाने वाला उपाय

क्या आपको प्रमोशन नहीं मिल रहा.  सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र या ऊं नम: शिवाय या ऊं चंद्र प्रभु नमो नम: मंत्र का जप 108 बार करें. ऐसा पांच या 11 सोमवार को करने से रोजगार में वृद्धि होनी शुरू हो जाती है. कारोबार वालों के कारोबार में वृद्धि और नौकरी पेशा को प्रमोशन मिल जाता है.

तीसरा महाउपाय : कर्ज से छुटकारा दिलवाएगा ये उपाय

कर्ज से छुटकारा नहीं मिल रहा है. पांच गुलाब के खिले हुये फूलों को गायत्री मन्त्र पढ़ते हुये डेढ़ मीटर सफ़ेद कपड़े में बाँध दीजिये और इसे प्रवाहित कर दीजिये. जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी तीन झाड़ू का दान और बन सकते हैं धनवान.

चौथा महाउपाय : सौभाग्य दिलवाने वाला उपाय

क्या आपके घर या दुकान में सौभाग्य नहीं आ रहा . मेन गेट पर दोनों तरफ ॐ या स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. संभव हो तो ये चिह्न सिंदूर के प्रयोग से बनाएं अन्यथा आप बाजार से ॐ या स्वास्तिक चिह्न के स्टीकर लाकर भी चिपका सकते हैं.

पांचवा महाउपाय : गरीबी दूर करने वाला उपाय

क्या गरीबी दूर होने का नाम ही नहीं ले रही गाय को गुड़ खिलाएं. सवा 5 किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें. दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें. गुरुवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं. 3 गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है. साथ ही किसी गरीब की मदद करें उन्हें भी गुड़ दान करें.

Family Guru: रत्न पहनने से पहले और बाद में बरतें ये सावधानी

Family Guru: इस रत्न को धारण करने से एक साथ होंगे दूर 100 संकट

Tags

Advertisement