Advertisement

फैमिली गुरु: आपके कान का आकार बताएगा कैसा है आपका व्यवहार

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपके कानों का आकार आपके व्यवहार के बारे में बहुत कुछ बताता है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के कान सामान्य से थोड़े छोटे आकार के होते हैं, ऐसे लोग बहुत शक्तिशाली हो सकते हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 5, 2018 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शारीरिक बनावट की तरह हर किसी का कान भी एक जैसा नहीं होता. किसी का कान बड़ा होता है, किसी का छोटा होता है,किसी का चौड़ा होता है. आखिर इसके पीछे क्या वजह है. समुद्रशास्त्र के हिसाब से कान क्या कहता है वो जान लीजिए. छोटे कान- जिन लोगों के कान सामान्य से थोड़े छोटे आकार के होते हैं, ऐसे लोग बहुत शक्तिशाली हो सकते हैं. ये विश्वास वाले भी होते हैं. साथ ही ये आर्ट में इनकी बहुत रुचि होती है. कोई इनसे कोई चीज मांग ले, तो ये उसे मना नहीं करते. बड़े कान- किसी के कान बड़े हों, तो वो सोचने वाला, मेहनती, प्रैक्टिकल और समय का पाबंद होता है. इन्हे किसी भी काम में लेटलतीफी पसंद नहीं आती और ये सब काम सेट तरीके से करने में विश्वास रखते हैं.

चौड़े कान- कानों की चौड़ाई सामान्य से अधिक हो, तो ऐसे लोगों के पास सभी तरह सुख-सुविधाएं होती हैं. ये अपने जीवन में हर सुख प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग कभी कभी मौका का फायदा भी उठा सकते हैं. नार्मल से ज्यादा छोटे कान- किसी के कान बहुत ही छोटे हों, तो ऐसे लोग स्वभाव से थोड़े चंचल हो सकते हैं. ये भगवान पर बहुत विश्वास करते हैं. कभी-कभी ऐसे लोग लालच में पड़ जाते हैं. किसी के साथ धोखा करने से नहीं हिचकते. किसी से काम निकालना इन्हें बखूबी आता है. बीच से दबे हुए कान- जिसके कान के बीच का भाग दबा हुआ हो, आमतौर पर वह हिंसक हो जाता है. इनसे बहुत प्यार से डील करना चाहिए.

फैमिली गुरु: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो ये महाउपाय आएगा आपके काम

फैमिली गुरु: अलक्ष्मी से मुक्ति और लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए अपनाएं ये उपाय

 

Tags

Advertisement