फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने पैसों की तंगी, वास्तु दोष, शनि दोष, निगेटिव एनर्जी को दूर करने वाले अचूक उपायों के बारे में बताया. जानिए घर में नेगेटिव एनर्जी को दूर कर घर की सुख शांति को बरकरार रखने वाले अचूक उपाय.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में जय मदान ने आज के महाउपायों को बताते हुए पैसों की तंगी, वास्तु दोष, शनि दोष, निगेटिव एनर्जी दूर करने वाले उपायों के बारे में बताया. अक्सर घर में वास्तु दोष की वजह से कई तरह की दिक्कतें और बीमारियां पीछा नहीं छोड़ती हैं इसीलिए यह विषय कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता है. जब घर में नेगेटिव एनर्जी हो तो घर की शांति भंग हो जाती है इन सभी विषयों से जुड़े उपाये बताएं.
पहला महाउपाय: पैसे की तंगी दूर करने वाला उपाय
अगर आपके घर में पैसों की तंगी रहती है तो आपको शुक्रवार की रात को अष्ट लक्ष्मी साधना करें. खजाने के देवता कुबेर के समान आपको धन मिलेगा.
दूसरा महाउपाय: क्या घर में लक्ष्मी प्रवेश नहीं होता ?
क्या घर में लक्ष्मी प्रवेश नहीं होता ? सूरज ढलने के बाद मेनगेट के दाएं और बाएं तरफ गाय के घी का दीपक लगाएं. घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी. घर में देवी लक्ष्मी का भी प्रवेश करती हैं.
तीसरा महाउपाय: शनिदेव,राहु-केतु के प्रभाव को दूर करने वाला उपाय
शनिदेव और राहू-केतू के बुरे प्रभाव से परेशान हैं? शनिदेव और राहू-केतू के शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए, घर के पास स्थित पीपल के पेड़ पर शुक्रवार और रविवार को छोड़कर दीप दान करें. मतलब हफ्ते में 7 दिन करना है.
चौधा महाउपाय: घर में निगेटिव एनर्जी दूर करने वाला उपाय
घर की चारों दिशाओं से नेगेटिविटी और अंधकार खत्म करने के लिए छत पर तिल के तेल का दीपक लगाएं. सारी नेगेटिविटी चली जाएगी
पांचवा महाउपाय: वास्तु दोष के लिए अचूक उपाय
आपके मेनगेट पर वास्तु दोष है? हरेक पूर्णिमा पर सुबह के समय घर के मुख्य दरवाज़े पर आम के ताजे पत्तों से बनाया हुआ तोरण अवश्य ही बांधें, इससे भी घर में शुभता का वातावरण बनता है.