Family Guru puja according to zodiac signs: शारदीय ने वरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है व नवमीं को कन्या पूजन कर व्रत पूरा करें जाते हैं. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने राशि के अनुसार ऐसे उपाय बताए जिसे पूरा कर भक्त अपनी हर मनोकामना को पूरा कर सकते हैं.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने शारदीय नवरात्रि 2018 के बारे बताया. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष को आने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से इन नौ दिनों में मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है. ठीक फैमिली गुरु में भी राशि के अनुसार ऐसे उपाय बताए गए जो हर भक्त की मनोकामनाओं को पूरा करेंगे.
1) मेष – भैरव मन्दिर जाकर सरसों के तेल का दीया जलाएं.
2) वृष – हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल offer करें.
3) मिथुन – केले के पेड़ की पूजा करें.
4) कर्क – कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं.
5) सिंह – लक्ष्मीजी के मंदिर जाकर उन्हें सौभाग्य सामग्री जैसे चूडियां, बिंदी, लाल रंग की चुनरी offer करें.
6) कन्या – शुभ दिन हरे रंग की मूंग दाल गाय को खिलाएं.
7) तुला – दुर्गाजी के मंदिर में उन्हें चांदी की कोई भी चीज चढ़ाएं.
8) वृश्चिक – रोज सूर्य को जल चढ़ाएं.
9) धनु – किसी किन्नर को 5 सुपारियां दान करें, साथ में कुछ धन भी दें
10) मकर – किसी कुंवारी कन्या को भोजन कराएं, फिर लक्ष्मीजी के मंदिर में उन्हें सौभाग्य सामग्री जैसे चूडियां, बिंदी, लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं
11) कुंभ – 43 दिन तक मंदिर जाकर दुर्गाजी की पूजा करें.
12) मीन – गाय की सेवा करें और हरा चारा खिलाएं.