Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इस तरह करेंगे मां लक्ष्मी की साधना तो होंगे मालामाल

फैमिली गुरु: इस तरह करेंगे मां लक्ष्मी की साधना तो होंगे मालामाल

फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आप सही तरीके से मां लक्ष्मी की साधना करते हैं तो आपको बहुत जल्द धन की प्राप्ति हो सकती है. उन्होंने बताया कि सही मंत्रों के उच्चारण से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Advertisement
family guru jai madaan
  • June 22, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि उसके पास धन हो जिससे वह अपने और अपने परिवार की सारी इच्छाएं पूरी कर सके. ऐसे में आपको लक्ष्मी जी की साधना करने की जरूरत है. अगर आप इसे सही तरीके से करते हैं तो आपको जरूर लाभ होगा. फैमिली गुुरु में जय मदान ने बताया है कि  अगर आपको लक्ष्मी जी का खजाना चाहिए तो आपको शुक्रवार की लक्ष्मी साधना करनी होगी.

अगर लक्ष्मी जी प्रसन्न नहीं हो रहीं रुठी हुई हैं तो आज का दिन बहुत विशेष है क्योंकि आज शुक्रवार है यानि लक्ष्मी जी का दिन. आपको लक्ष्मी जी की एक और साधना के बारे जानकारी दे देते हैं. किसी को भी आपने ठीक से कर लिया तो मालामाल होना तय समझिए.

शुक्रवार को लक्ष्मी साधना- सबसे पहले साधना मन्त्र नोट कीजिए- ॐ ह्रीं श्रीम भगवती चिंतामणि सर्वार्थसिद्धिम देहि देहि स्वाहा .

साधना विधि 

किसी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन इस यन्त्र को रोली से कागज़ पर बनाये और विधि से एक पीला कपडा बिछाकर स्थापित करे घी का दीपक जलाये और सबसे पहले गुरु पूजन फिर गणेश पूजन फिर माँ लक्ष्मी और विष्णु जी का पूजन करे और प्राथना करे हे लक्ष्मी नारायण मेरी धन सम्बन्धी सभी समस्यों का नाश कीजिये मै आपकी शरण में हूँ मेरी रक्षा कीजिये और 31 माला इस मन्त्र की जपे .यह जप आपको सुबह और शाम दोनों समय करना है अंतिम दिन 1008 आहुति साधारण हवन सामग्री में कमलगट्टे और पञ्च मेवा मिलाकर दें . यह 21 दिन की साधना है अंतिम दिन सभी सामग्री को बहते पानी में बहा दें .

फैमिली गुरु: बिजनेस में नहीं हो रहा मुनाफा तो जरूर करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो ऑल राउंडर बनेगा आपका बच्चा

 

 

Tags

Advertisement