नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है की शनि हमेशा नाराज नहीं होते. खराब फल नहीं देते आपको उनके वाहनों के बारे में जानना जरुरी है क्योंकि आप समझ पाएंगे की शनि न्याय के देवता हैं उनसे डरने की जरुरत नहीं है. अच्छे काम कीजिए, शनि खुद प्रसन्न रहेंगे.
शनिदेव का वाहन हंस-इस पर विराजे शनि की पूजा करने से क्या मिलता है. शनि का वाहन हंस हो तो बहुत शुभ होता है. अपनी बुद्धि औए मेहनत करके भाग्य का पूरा सहयोग ले सकते है. इस अवधि में आर्थिक में सुधार देखने को मिलता है. हंस को शनि के सभी वाहनों में सबसे अच्छा वाहन कहा गया है.
शनिदेव का वाहन मोर-अब इसकी पूजा से क्या मिलेगा वो जानिए.शनि का वाहन मोर हो तो शुभ फल होता है. इस समय अपनी मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ भी मिलता है. इस दौरान समझदारी से काम करने पर बड़ी-बड़ी परेशानी से भी पार पाया जा सकता है.
शनिदेव का वाहन सियार- अगर शनि का वाहन सियार हो तो शुभ फल नहीं मिलता है. इस दौरान अशुभ सूचनाएं अधिक मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है. इस स्थिति में बहुत ही हिम्मत से काम लेना होता है.
शनिदेव का वाहन भैंसा- इस मूर्यी की पूजा करने से क्या मिलेगा. अगर शनिदेव का वाहन भैंसा हो तो मिला-जुला फल प्राप्त होता है. इस स्थिति में समझदारी और होशियारी से काम करना ज्यादा बेहतर होता है. यदि सावधानी से काम नहीं लेंगे तो बुरे रिजल्ट भी मिल सकते हैं लेकिन समझदारी से आपको अच्छा फल ही मिलेगा.
शनिदेव का वाहन कौआ – शनि का वाहन कौआ हो तो कलह में बढ़ोतरी होती है. परिवार या दफ्तर में किसी मुद्दे को लेकर कलह या टकरावों की स्थिति से बचना चाहिए. इस समय में शांति, संयम और मसले को बातचीत से हल करने का प्रयास करना चाहिए.
शनि देव का वाहन हाथी- शनि का वाहन हाथी हो तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. यह लोगों की आशा के विपरीत फल देता है. इस स्थिति में साहस और हिम्मत से काम लेना चाहिए.
शनिदेव का वाहन सिंह – शनि की सवारी सिंह हो तो शुभ फल मिलता है. इस समय समझदारी और चतुराई से काम लेना चाहिए इससे दुश्मनों की साजिश को नाकाम करने में मदद मिलती है.
शनिदेव का वाहन घोड़ा – शुभ फल मिलते हैं. इस समय समझदारी से काम लें तो अपने शत्रुओं पर आसानी से विजय पा सकते हैं. घोड़े को शक्ति का प्रतिक माना जाता है, इसलिय इस समय जोश और उर्जा से भरे रहते हैं.
फैमिली गुरु: जानिए किस दिशा में तिजोरी रखने से होगा धन लाभ
फैमिली गुरु: घर की चौखट पर करेंगे गुलाल का छिड़काव तो मिलेगा लाभ
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…
बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल…