नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पितृ पक्ष में बात की गई है. पितृ पक्ष 19 सितंबर तक रहेगा. इस दौरान पितरों का श्राद्ध किया जाता है. हिन्दू धर्म में मोक्ष की प्राप्ति के लिए पितरों का तर्पण और श्राद्ध करना आवश्यक माना गया है. वेदों में भी इसके बारे में वर्णन किया गया है. अब श्राद्व का शुरु हो रहा मुहुर्त जानिए.
1-पहला कुतुप Muhurat = सुबह 11:49 से 12:36 बजे तक है. करीब 47 मिनट का.
2-दूसरा रौहिणी Muhurat = दोपहर 12:36 to 1:24 बजे तक है.. ये भी करीब 47 मिनट का होगा..
3-तीसरा अपराह्न काल दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से दोपहर 3 बजकर 48 मिनट तक का होगा. ये करीब 2 घंटा 23 मिनट रहेगा.
जाने अनंत भगवान की पूजा
महाभारत की कथा के मुताबिक कौरवों ने छल से जुए में पांडवों को हरा दिया था. इसके बाद पांडवों को अपना राजपाट त्याग कर वनवास जाना पड़ा. इस दौरान पांडवों ने बहुत कष्ट उठाए. एक दिन भगवान श्री कृष्ण पांडवों से मिलने वन आए। भगवान श्री कृष्ण को देखकर युधिष्ठिर ने कहा कि, हमें इस दर्द से निकलने का और दोबारा राजपाट प्राप्त करने का उपाय बताएं। युधिष्ठिर की बात सुनकर भगवान ने कहा आप सभी भाई पत्नी समेत भाद्र शुक्ल चतुर्दशी का व्रत रखें और अनंत भगवान की पूजा करें.
इस पर युधिष्ठिर ने पूछा कि, अनंत भगवान कौन हैं? इनके बारे में हमें बताएं. इसके उत्तर में श्री कृष्ण ने कहा कि यह भगवान विष्णु के ही रूप हैं. चतुर्मास में भगवान विष्णु शेषनाग की शैय्या पर अनंत शयन में रहते हैं. अनंत भगवान ने ही वामन अवतार में दो पग में ही तीनों लोकों को नाप लिया था. इनके ना तो आदि का पता है न अंत का इसलिए भी ये अनंत कहलाते हैं इसलिए इनके पूजन से आपके सभी कष्ट समाप्त हो जाएंगे. इसके बाद युधिष्ठिर ने परिवार के साथ ये व्रत किया और उन्हें हस्तिनापुर का राज-पाट मिला
फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की
फैमिली गुरु: उंगली देख के पसंद करें बेस्ट दूल्हा, हमेशा खुश रहेगी आपकी बेटी
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…