family guru on kids: क्या आपका बच्चा लेसन याद तो करता है लेकिन भूल जाता है या आपके बच्चों को पढ़ाई में नंबर अच्छे नहीं मिलते, अगर ऐसी परेशानी है तो आज इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में जानिए 5 महाउपाय. जो सभी जुड़े हैं बच्चों की खुशियों से.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में रोजाना की तरह 2 नवंबर 2018 के एपिसोड में 5 महाउपाय बताए गए. जहां एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने संतान से जुड़े महाउपाय बताए. पांचों महाउपाय बच्चों की सलामती व संतान प्राप्ति के लिए है. तो पढ़िए आज के फैमिली गुरु एपिसोड के 5 दिवाली से जुड़े महाउपाय व टिप्स.
पहला महाउपाय- शनि से आपका बच्चा परेशान है?
बच्चे के सिर से सिर से 3 बार एंटी क्लाकवाइज उड़द की दाल के 4 बड़े बनाकर शनिवार को सुबह कौओं को खिलाएं। सात शनिवार ये उपाय करिए सारे दोष खत्म हो जाएंगे.
दूसरा महाउपाय- क्या आपके बच्चे को नजर लग गई है ?
नमक, राई, प्याज के छिलके.. साबूत लाल मिर्च और लहसून लेकर अंगारे पर डाल दें. आपके बच्चे को लगी नजर दूर होने लगेगी.
तीसरा महाउपाय- बच्चे को पढ़ाई में अच्छे नम्बर नही मिलते?
किसी जरुरतमंद बच्चे या लड़की को अपने बेटे या बेटी मानते हुए किताबों का का दान करें या कपड़े या उसकी फीस देकर मदद करें. आपके बच्चे को इससे लाभ मिलेगा.
चौथा महाउपाय- याद किया लेसन आपका बच्च कल भूल जाता है
बच्चों को हर रोज एक आंवले का मुरब्बा खाने को दें। ऊपर से दूध पीलाएं। क्रोध कम होगा व पढ़ाई में ध्यान बढ़ेगा. लेकिन अघर बच्चे को कोई बीमारी है तो डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए.
पांचवा महाउपाय- क्या बच्चे का किसी काम में मन नहीं लगता…?
आप अपने बच्चे कि किताब मे मोर मुकुट का चांदा में रखें. उसके कमरे की नॉर्थ ईस्ट दिशा में एक बांसुरी लटकायें बांसुरी पर ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय. रौली और सिंदूर से लिखें. बच्चे को पढ़ाई में मन लगने लगेगा.
Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर ये पांच महाउपाय दिलाएंगे हर परेशानी से मुक्ति
Family Guru Diwali 2018: मां लक्ष्मी के 11 अचूक उपाय करेंगे बेड़ा पार