family guru on Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर करें ये उपाय, पति के काम में नहीं आएगी कोई बाधा

family guru on Karwa Chauth 2018: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने करवा चौथ व पति पत्नी के रिश्ते को मधुर करने वाले उपायों के बारे में बताया. करवा चौथ 2018 पर जरूर करें ये उपाय.

Advertisement
family guru on Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर करें ये उपाय, पति के काम में नहीं आएगी कोई बाधा

Aanchal Pandey

  • October 26, 2018 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने रोजाना की तरह 5 महाउपायों के बारे में बताया. ये महाउपाय पति पत्नी के रिश्ते व और शादी को मजबूत करने से जुड़े हैं. फैमिली गुरु के 26 अक्टूबर 2018 के एपिसोड में करवा चौथ से जुड़े विषय पर ही चर्चा की गई.

पहला महाउपाय: करवा चौथ टोटका
करवाचौथ को बस एक दिन बाकी है. इसीलिए आज के फैमिली गुरु में करवा चौथ से जुड़े महाउपायों के बारे में चर्चा की गई. एक हंडिया में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल, दूसरी में सवा किलो डलिया वाला नमक भर दें. यह दोनों हंडिया घर में कहीं रख दें. लेकिन आपको किसी शुभ बुधवार के दिन ही ये करना है. इससे एक तो आपके घर में धन आना शुरू हो जाएगा. और घर में सुख समृद्धि इतनी होगी कि आप और आपके पति हमेशा खुश रहेंगे.

दूसरा महाउपाय: पति की सफलता से जुड़ा उपाय
क्या आपके पति के हर शुभ काम में बाधा आती है? आप रविवार को भैरों जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ा कर “बटुक भैरव स्तोत्र´´ का एक पाठ करे फिर गाय कोए और काले कुत्ते को उनकी पसंद का कुछ भी खिलाएं. आप साल में 4-5 बार ये उपाय करें देखिएगा आपके पति का कोई काम नही रुकेगा और वो आपको हमेशा पूरा टाइम भी देंगे.

तीसरा महाउपाय : शादी के बाद भी बना रहेगा प्यार
शादी के कुछ साल बाद मियां बीवी के बीच प्यार तो होता है लेकिन उसे बढ़ाने की जरुरत होती है क्योंकि अकसर और बातों में आप अपने रिश्ते के प्यार का एहसास नहीं करते इसलिए अगर पति पत्नी आपस में प्यार बढाना चाहते हैं तो ? पति-पत्नी रोज सुबह उठकर चिड़ियों को 7 अनाज डालें. 7 अनाज मिलकर ही डालने हैं.

चौथा महाउपाय : झगड़े को प्यार में बदलने वाला उपाय
क्या आपका प्यार भी झगड़ की वजह से खराब हो है ? कम से कम एक किलो आटे में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर मिला लें. ये उपाय सोमवार या शनिवार को ही देनी है … इसी आटे की बनी रोटियां आप भी खाए और अपने पति को भी खिलाएं. घर के बाकी लोग भी इस आटे की रोटी खा सकते हैं.

पांचवा महाउपाय : पति पत्नी के प्यार को बढ़ाने वाला उपाय
किसी बाहर वाले या वाली कि वजह से आपमें झगड़ा होता है ? रोज सुबह सोकर उठने के बाद पति की हथेलियों को ध्यान से देखें और तीन बार चूमें. ऐसा करने से इस तरह का कोई भी झगड़ा मिया बीवी में कभी नहीं होगा और ध्यान रखें कि ये उपाय आप किसी भी शनिवार से ही शुरु करें.

Family Guru on karwa chauth 2018: पति पत्नी के रिश्ते और बनाएगा ये उपाय मजबूत, दूरियां बदल जाएगी प्यार में

Family Guru Karwa Chauth 2018: शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने वाले 5 महाउपाय

Tags

Advertisement