नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने चांदी खरीदने से आपकी चांदी कैसे होगी और कैसे आपकी कुंडली पर असर डालेगी. चांदी पहनते समय आपको क्या ख्याल रखना है. कब और कैसे चांदी पहननी है. साथ ही आपको यह भी जानने को मिलेगा कि चांदी क्यों है खास और इस दिवाली चांदी कैसे आपकी तकदीर बदल सकती है. दिवाली 2018 के मौके पर चांदी के लक्ष्मी गणेश की भी पूजा भी की जाती है. दिवाली से पहले धनतेरस पर भी चांदी खरीदना बेहद शुभ होता है.
ऐसी मान्यता है कि चांदी धातु की उत्पत्ति भगवान शिव के नेत्रों से हुई थी. चांदी के संबंध में यह भी कहा जाता है कि यह किसी भी अन्य धातु की तुलना में अधिक प्रभावशाली है. दिवाली की पूजा में चांदी के सिक्के और चांदी के बर्तन बहुत जरुरी होते हैं. पूजा-पाठ एवं हवन में चांदी की चीजों का काफी उपयोग किया जाता है. दिवाली पर चांदी का दान भी शुभ माना जाता है.
चांदी के बर्तन जिस घर में होते हैं वहां सुख, वैभव और संपन्नता आती है. वैज्ञानिक रूप से भी चांदी के बर्तन घर में रखना अच्छा माना जाता है, इनकी एनर्जी से घर में नेगेटिविटी खत्म हो जाती है. चांदी और चंद्रमा का खास संबंध है, सौरमंडल में मौजूद शुक्र ग्रह चांदी को प्रभावित करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र दोनों से है. अगर किसी की जन्म कुंडली में चंद्रमा संबंधी समस्याएं हैं, तो उसे चांदी के उपाय करने चाहिए। इससे चंद्रमा शांत होता है.
अगर किसी के जीवन में सुख की कमी है तो उसे डेली सुबह चांदी के बर्तन में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाना चाहिए. ऐसा करने से उसे सुख-शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि की प्राप्त होगी. रोजाना नहीं तो यह प्रयोग कम से कम गुरुवार को जरुर करें. अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़, खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर डेली पूजा करें. इससे जीवन में कभी असफलता नहीं आएगी, कुंडली के नवग्रह शांत रहेंगे और सुख संपत्ति की बढ़ोत्तरी होगी.
सभी ग्रहों की शांति के अलावा अगर किसी की कुंडली में राहु, बुध और केतु नीच स्थिति में हों या समस्या पैदा कर रहे हों तो उसके लिए भी चांदी के बहुत फायदेमंद है. ऐसे लोग कम से कम 200 ग्राम ठोस चांदी का एक हाथी बनवाएं और उसे अपने घर में कहीं उचित स्थान पर रखें. इससे राहु और केतु से मिलने वाला बुरा प्रभाव कुछ प्रतिशत तक शांत हो जाता है.
Family Guru Diwali 2018 tips : कारोबार बढ़ाने और तंगी दूर करने वाला उपाय
family guru on kids फैमिली गुरु : बच्चे को पढ़ाई में बनाना है होशियार तो इस महाउपाय को करें
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…