Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru On Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर ये पांच महाउपाय दिलाएंगे कर्ज से मुक्ति

Family Guru On Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर ये पांच महाउपाय दिलाएंगे कर्ज से मुक्ति

Family Guru On Akshaya Tritiya: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने हाथ में पैसा रोकने वाली वास्तु टिप्स के बारे में बताया है. अक्षय तृतीया के दिन बहुत ही शुभ माना जाता हैं. इस शादी कोई भी शुभ काम किया जा सकता है. अक्षय तृतीया पर कनकधारा यंत्र की लाल वस्त्र पर पूजा घर में स्थापना करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.

Advertisement
jai madaan five mahaupay on Akshaya Tritiya 2019, To Get Rid Of Debts And Loans
  • May 7, 2019 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने हाथ में पैसा रोकने के वास्तु टिप्स के बारे में बताया है. पहला महाउपाय- आज मैं आपको अक्षय तृतीया के पांच महाउपाय बताने जा रही हूं. पहला महाउपाय जान लीजिए क्या पति को किसी भी अनहोनी से बचाकर लंबी उम्र चाहती हैं. इस दिन शिव मंदिर जाकर गले में लाल धागा और माथे पर सिंदूर लगाकर पति की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी जाती है. ऐसा करने से पति के साथ अनहोनी समाप्त होगी.

दूसरा महाउपाय- अब अक्षय तृतीया का दूसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या भगवान की कृपा प्राप्त करनी है. जल से भरे घड़े को मंदिर में दान करने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश की कृपा प्राप्त होती है. वहीं घड़े का पंचोपचार पूजन करके फल डालकर किसी जरुरतमंद को दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. ये अक्षय तृतीया के दिन सबसे ज्यादा फलदायक होता है.

तीसरा महाउपाय- अक्षय तृतीया का तीसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या आपको दुनिया का हर सुख चाहिए. अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं. यह सब एक ही थाली में करें और यह थाली अपने सामने रखें

चौथा महाउपाय- अक्षय तृतीया का चौथा महाउपाय जान लीजिए. क्या कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रही. अक्षय तृतीया पर कनकधारा यंत्र की लाल वस्त्र पर पूजा घर में स्थापना करें. पंचोपचार से पूजा करें. 51 दिन तक श्रद्धा से यंत्र का पाठ करें.

पांचवा महाउपाय- अब पांचवा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या आपकी कुंडली और आपके ग्रह ठीक से काम नहीं कर रहे. अक्षय तृतीया को भगवान सूर्य को पूर्व की ओर मुंह करके सुबह ही जाल चढाते हुए एक मंत्र जपे. ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ऐसा 7 दिन लगातार करेंगे तो कुंडली को प्रभाव अच्छे होंगे.

गुरु मंत्र: जानिए बच्चों को गलत संगति से बचाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से बुरे दोषों को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

Tags

Advertisement