Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अक्षय तृतीया 2018 पर खरीदारी से पहले जान लें सोने से जुड़े शकुन-अपशकुन

फैमिली गुरु: अक्षय तृतीया 2018 पर खरीदारी से पहले जान लें सोने से जुड़े शकुन-अपशकुन

अक्षय तृतीया को लेकर इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने सोने से जुड़े शकुन और अपशकुन के बारे में बताया. उन्होंने साथ ही गोल्ड पहनने के नुकसान और फायदे भी बताया.

Advertisement
Akshaya Tritiya 2018: Know gold shakun-apshakun before shopping Akshaya Tritiya
  • April 15, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अक्षय तृतीया में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. 18 तारीख को अक्षय तृतीया है जब सोने की खरीदारी होती है. इसलिए अब अक्षय तृतीया 2018 पर खास बात होगी. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान आपको हर चीज से जुड़े शकुन अपशकुन बताती हैं. तो गोल्ड से जुड़ा शकुन-अपशकुन ना बताएं ये कैसे हो सकता है. आज उन्होंने आपको सोने चांदी से जुड़े शकुन अपशकुन बताए हैं. क्योंकि आप अक्षय तृतीया पर गोल्ड या सिल्वर में से कुछ ना कुछ जरुर खरीदने वाले हैं. तो आपको उनके शुभ अशुभ भी पता होने चाहिए.

  1. किसी के कान की गोल्ड ईयर रिंग गुम हो जाए तो कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है.
  2. नाक की गोल्ड की नथ या खो जाने पर आपको बदनामी या अपमान का सामना करना पड़ सकता है.
  3. सिर का गहना जैसे मांग टीका जो गोल्ड का है वो खो जाए तो आपको कोई बड़ी टेंशन मिल सकती है.
  4. गले का हार खो जाए तो ये ऐश्वर्य में कमी आने का संकेत हो सकता है.
  5. बाजू बंद खो जाए तो आपको पैसों से जुडी दिक्कते आ सकती हैं.
  6. यदि कंगन खो जाए तो मान-सम्मान में कमी आती है.
  7. गोल्ड रिंग का खो जाना स्वास्थ्य से जुडी परेशानियों की ओर इशारा करता है.
  8. कमर बंद गम हो जाना किसी भारी विपदा की और संकेत करता है.
  9. दाएं पैर की चांदी की पायल गुम हो जाने पर सामाजिक प्रतिष्ठा को हानि हो सकती है.
  10. बाएं पैर की चांदी की पायल का खो जाना यात्रा में दुर्घटना की ओर संकेत करता है.
  11. चांदी का बिछुए गुम हो जाएं तो ये पति के बुरे स्वास्थ्य का संकेत हो सकता है.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
इस बार अक्षय तृतीया 2018 इस बार 18 अप्रैल को है. 11 साल बाद इस दिन 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है, जो 18 अप्रैल 2018 को 4.47 से शुरू होकर रात 3.3 तक रहेगा. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त कहते हैं.

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी के 108 नाम आपके बनाएंगे दौलतमंद, जानिए आपके घर में धनवर्षा के 5 दूत

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगा सास- बहू के बीच का झगड़ा

 

Tags

Advertisement