अक्षय तृतीया को लेकर इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने सोने से जुड़े शकुन और अपशकुन के बारे में बताया. उन्होंने साथ ही गोल्ड पहनने के नुकसान और फायदे भी बताया.
नई दिल्ली. अक्षय तृतीया में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. 18 तारीख को अक्षय तृतीया है जब सोने की खरीदारी होती है. इसलिए अब अक्षय तृतीया 2018 पर खास बात होगी. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान आपको हर चीज से जुड़े शकुन अपशकुन बताती हैं. तो गोल्ड से जुड़ा शकुन-अपशकुन ना बताएं ये कैसे हो सकता है. आज उन्होंने आपको सोने चांदी से जुड़े शकुन अपशकुन बताए हैं. क्योंकि आप अक्षय तृतीया पर गोल्ड या सिल्वर में से कुछ ना कुछ जरुर खरीदने वाले हैं. तो आपको उनके शुभ अशुभ भी पता होने चाहिए.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
इस बार अक्षय तृतीया 2018 इस बार 18 अप्रैल को है. 11 साल बाद इस दिन 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है, जो 18 अप्रैल 2018 को 4.47 से शुरू होकर रात 3.3 तक रहेगा. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त कहते हैं.
फैमिली गुरु: महालक्ष्मी के 108 नाम आपके बनाएंगे दौलतमंद, जानिए आपके घर में धनवर्षा के 5 दूत
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगा सास- बहू के बीच का झगड़ा