फैमिली गुरु: इन दिशाओं में कभी पार्क न करें कार नहीं तो होगा नुकसान

कार की पार्किंग की दिशा से आने वाली मुसीबत को टाला जा सकता है. अगर आपकी कार दक्षिण-पश्चिम दिशा में खड़ी है तो मुश्किलें आपका पीछा नहीं छोड़ेंगी। वहीं अगर कार पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में पार्क करते हैं तो यह भी अच्छी नहीं मानी गई है.

Advertisement
फैमिली गुरु: इन दिशाओं में कभी पार्क न करें कार नहीं तो होगा नुकसान

Aanchal Pandey

  • June 28, 2018 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आपको शायद मालूम नहीं होगा लेकिन आपकी पार्किंग की दिशा भी बहुत काम की होती है. पार्किंग अगर सही दिशा में हुई तो सड़क पर होने वाली अनहोनी को टाला जा सकता है. आपको पार्किंग का वास्तु जान लीजिए.

दक्षिण-पूर्व में क्यों  न पार्क करें कार

दक्षिण-पूर्व दिशा में अपनी कार को पार्क करने की वजह से अनहोनी हो सकती है. दक्षिण-पूर्व को आग का क्षेत्र माना जाता है. संतुलन की स्थिति हो तो आग एक रक्षक की भूमिका निभाता है लेकिन यह असंतुलन की स्थिति में हो तो आग दुर्घटना का कारण बनता है. आपकी कार ब्लू या सिल्वर ब्लू या काले रंग की है तो आपको दक्षिण-पूर्व दिशा में कार पार्किंग से बचना चाहिए. और आपके पास कोई दूसरी आलटरनेट ही न हो तो आपको दीवारों पर ग्रीन शेड से पेंट करा लेना चाहिए या कुछ हरे पौधे रखने चाहिए.

पूर्व-दक्षिणपूर्व  में क्यों  न पार्क करें कार

जब आप अपनी कार को अपने घर के पूर्व-दक्षिणपूर्व में पार्क करते हैं, जो चिंता की दिशा है तो यह आपकी कार के लिए अनचाही अनहोनी की वजह बनेगा. ऐसे में पार्किंग को लेकर पड़ोसियों से झगड़े मोल लेने पड़ते हैं.

पश्चिम-उत्तर पश्चिम में क्यों  न पार्क करें कार

इसी तरह, डिप्रेशन और खराब मूड की दिशा पश्चिम-उत्तरपश्चिम में कार पार्किंग की जाती है तो यह कार के लिए खराबी और महंगे रखरखाव के लागत का कारण बनता है. बेशक रंग, लाइट, पौधे और मेटल से आसान वास्तु उपायों को करके इन समस्याओं को बिना किसी तोड़-फोड़ के ठीक भी किया जा सकता है. गलत दिशा में कार पार्किंग की वजह से कभी कभी चोरी का डर भी होता है. इसलिए सही दिशा में पार्किंग करें.

फैमिली गुरु: किस अंग का फड़कना देता है शुभ या अशुभ का संकेत

फैमिली गुरु: जय मदान के इस उपाय से झटपट दूर होंगे चेहरे के मुंहासे

 

Tags

Advertisement