नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आपको बचे हुए साल को अच्छा बनाना है तो आपको जानना होगा की वो कौन सी चीजें हैं जिसे आज के दिन यानि शनिवार को नहीं खरीदना चाहिए. शनिदेव के प्रकोप का शिकार होते हैं.
भारतीय समाज में यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है कि शनिवार को लोहे का बना सामान नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि शनिवार को लोहे का सामान खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं. इस दिन लोहे से बनी चीजों के दान का विशेष महत्व है. लोहे का सामान दान करने से शनि देव की कोप शांत होता है. घाटे में चल रहा व्यापार मुनाफा देने लगता है. साथ ही शनि देव यंत्रों से होने वाली दुर्घटना से भी बचाते हैं.
इस दिन तेल खरीदने से भी बचना चाहिए. हालांकि तेल का दान किया जा सकता है. काले कुत्ते को सरसों के तेल से बना हलुआ खिलाने से शनि की दशा टलती है. शनिवार को सरसों या कई भी तेल खरीदने से बीमारी घर आती है. नमक हमारे भोजन का सबसे अहम हिस्सा है. अगर नमक खरीदना है तो बेहतर होगा शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें. शनिवार को नमक खरीदने से घर पर कर्ज लाता है.
काले तिल का पूजन में बहुत महत्व है. शनि देव की दशा टालने के लिए काले तिल का दान और पीपल के वृक्ष पर भी काले तिल चढ़ाने का नियम है, लेकिन शनिवार को काले तिल कभी न खरीदें. कहा जाता है कि इस दिन काले तिल खरीदने से शुभ काम में बाधा आती है. शरीर के लिए जितने जरूरी वस्त्र हैं, उतने ही जूते भी. खासतौर से काले रंग के जूते पसंद करने वालों की तादाद आज भी काफी है.
अगर आपको काले रंग के जूते खरीदने हैं तो शनिवार को न खरीदें. मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता दिलाते हैं. झाड़ू घर की नेगिटिव एनर्जी को बाहर फेंकती है. लेकिन शनिवार को झाड़ू भी नहीं खरीदनी चाहिए. इससे लक्ष्मी भी रुठ जाती हैं. दरिद्रता का आगमन होता है.
फैमिली गुरु: शनि के प्रकोप से छुटकारा दिलाएंगे काले चने के ये उपाय
फैमिली गुरु: बचे हुए साल को खूबसूरत बनाएंगे जय मदान के ये उपाय
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…