इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किन महाउपायों की मदद से आप अपने दुश्मनों को दूर कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि किस तरह आप आर्थिक मुसीबतों से बच सकते हैं.
नई दिल्ली. नवरात्र चल रहे हैं ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने देवी के हर रूप की जानकारी दी है. वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे कौन से महाउपाय हैं जिनकी मदद से नवरात्रों में आपका कल्याण होगा.
पहला महाउपाय
क्या आप दुश्मनों से परेशान हैं? अगर आपके शत्रु आपको परेशान करते हों तो आप लाल कपड़े पहनकर लाल आसन पर बैठें मां काली के सामने दीपक और गुग्गल की धूप जलाएं. मां को प्रसाद में पेड़े और लौंग चढ़ाएं. इसके बाद ‘ऊँ क्रीं कालिकायै नमः’ का 11 माला जाप करके दुश्मन से मुक्ति की प्रार्थना करें. मंत्र जाप के बाद 15 मिनट तक पानी नहीं छुएं. यह अर्चना लगातार 27 रातों तक करें. दुश्मन आपको कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
दूसरा महाउपाय
शो मे अब वक्त हो गया है आपको आज का दूसरा महाउपाय बताने का.आर्थिक तंगी से परेशान हैं? एक मंत्र नोट करिए- ‘ॐ नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिह्वा वाली, चार वीर भैरों चौरासी, चार बत्ती पूजूं पान ए मिठाई.’ अब बोलो काली की दुहाई. इस मंत्र का डेली 108 बार जाप करने से आर्थिक लाभ मिलता है. इससे पैसे से रिलेटिड परेशानी दूर हो जाती है. माता काली की कृपा से सब काम संभव हो जाते हैं. 15 दिन में एक बार किसी भी मंगलवार या शुक्रवार के दिन काली माता को मीठा पान और मिठाई का भोग लगाते रहें इससे आपको कभी पैसे की तंगी नहीं रहेगी.
तीसरा महाउपाय
मनचाहा प्यार पाना चाहते हैं? जिसका प्यार पाना चाहते हैं, उसके लिए एक रोटी बनाएं. उस रोटी पर घी से उसका नाम लिखें फिर उस रोटी को उसकी मनपसंद सब्जी के साथ उसे खिलाएं. आपको आपका मनचाहा प्यार मिलने की संभावनाएं बढ़ेगी.
चौथा महाउपाय
आज का चौथा महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. शादी को कई साल हो गए लेकिन संतान सुख नहीं मिला. तो कल मां महागौरी का दिन है. ये संतान देती हैं. आपको क्या उपाय करना है वो जानिए? जिनकी शादी हुए कई साल बीत गए हैं पर उनकी गोद अभी तक सूनी है वो संतान गोपाल मंत्र का जाप करें. मंत्र है- देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते. देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:. भगवान कृष्ण की बाल अवस्था की फोटो या मुर्ति की इस मंत्र से रोज पूजा करें.
पांचवा महाउपाय
शो के सबसे लास्ट में आप आज का पांचवा महाउपाय जान लीजिए. क्या बुरी नजर लगी है. अपनी लंबाई से नाप कर लाल धागा या कलावा लें और नारियल पर लपेटें. अपने सिर से सात बार क्लॉकवाइस घुमा कर पानी में बहा दें. कोई भी बुरी नज़र लगी हो उतर जाएगी.
फैमिली गुरु: रामनवमी पर इस विधि के करेंगे पूजा तो प्रसन्न होंगे भगवान राम
फैमिली गुरु: जानिए नवरात्र के कन्या पूजन में क्या है कन्याओं की उम्र का महत्व