नई दिल्ली.नवरात्र कल से शुरु हो रहे हैं. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बातया कि लोग जहां तक संभव हो नौ दिन सही से व्रत करें. उन्होंन बताया कि कुछ भी हो जाए 9 दिनों तक लहसुन-प्याज का सेवन न करें. यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है. कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें. दाढी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें. जय मदान पूरे नौ दिन आपको रोज नवरात्र से जुड़े पांच महाउपाय बताए हैं.
महाउपाय – 1
क्या नौकरी नहीं लग रही. इंटरव्यू देने जा रहे हैं ? नवरात्र में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर नहाएं उसके बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके उस पर बैठ जाएं. अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसकी पूजा करें. इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर एक मंत्र बता रही हूं उसका 31 बार उच्चारण करें. और ये लगातार 11 दिन तक करना है. इससे वो माला सिद्ध हो जाएगी. जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं. आपको सफलता मिलेगी. माला को सिद्ध करने वाला मंत्र है- ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा.
महाउपाय – 2
नवरात्र में माता रानी कल्याण करेंगी. अब आप आज का दूसरा महाउपाय जान लीजिए. क्या बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही ? मां शैलपुत्री की धूप- बत्ती से पूजा करें इसके बाद उन्हें अपनी इच्छानुसार गाय का घी चढ़ाएं. थोड़ा सा घी प्रसाद के रूप में घर के सभी लोगों को दें. अगले दिन चढ़ाया गया का घी किसी जरुरतमंद को दान कर दें या किसी मंदिर में चढ़ाए धीरे-धीरे रोग दूर होने लगेगा. लेकिन डॉक्टर को जरुर दिखाएं. इलाज के साथ उपाय करें.
महाउपाय – 3
क्या आपको कानूनी परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल रहा ? कल रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच में माँ शैलपुत्री की प्रतिमा या चित्र के सामने एक लाल कपड़ा बिछाएं . उसके ऊपर 11 चौमुखी घी के दीए जलाएं.. हर दीए में 1-1 लौंग डाल दें. अगले दिन सुबह हर दीए को अपने ऊपर से 1 बार घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं. इसके बाद ये सब दीए पानी में बहा दें या पीपल के पेड़ के नीचे रख आए. लेकिन अगर आप सच्चे हैं तभी ये उपाय आपका साथ देगा.
महाउपाय – 4
धन-लाभ नही हो रहा? एक नारियल लें और उस पर काला धागा लपेटकर शाम को पूजा स्थान पर रख दें. रात को नारियल को धागे समेत जला दें. यह उपाय 3, 7 या 9 दिन तक लगातार एक ही समय पर करें. कोई भी जो आप सेलेक्ट करें. घर में धन आने के रास्ते खुल जाएंगे
महाउपाय – 5
शो में आखिर में नवरात्र का आज का पांचवा महाउपाय जान लीजिए . हर शुभ काम में परेशानियां हैं ? आप “अविघ्नाय नमः” (Avighnay Namah) इस मंत्र की रोज एक माला का जाप करें धीरे धीरे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. कम से कम नवरात्र तक इसे जरुर जारी रखें.
फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: जानिए मां दुर्गा के पर्व के दौरान क्या करें और क्या न करें
फैमिली गुरु नवरात्रि 2018 स्पेशल: मां दुर्गा के नौ रुपों के ये बीज मंत्र करेंगे आपका कल्याण
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…