Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नवरात्र में सुबह-सुबह दिखे श्रृंगार की हुई सुहागन तो बनेंगे काम

फैमिली गुरु: नवरात्र में सुबह-सुबह दिखे श्रृंगार की हुई सुहागन तो बनेंगे काम

फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आप नवरात्र में अपनी बेटी के लिए शादी का रिश्ता देखने जा रहे हैं और घर से निकलते हुए आपको 4 कुंवारी लड़कियां बातचीत करते हुए दिखाई पड़ती हैं तो ये शकुन होता है.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • March 22, 2018 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. नवरात्र में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ये तो फैमिली गुरु जय मदान ने आपको नवरात्र के पहले दिन बताया था लेकिन क्या आप नवरात्र से जुड़े शकुन-अपशकुन के बारे में जानते हैं. अगर नहीं जानते तो जान लीजिए हो सकता है कोई अपशकुन शकुन आपके साथ हो चुका हो या फिर कोई होने वाला हो. जानते होंगे तो पहले से सावधान हो जाएंगे.

-अगर कोई सुहागिन स्त्री पूरे श्रृंगार के साथ सुबह-सुबह दिखाई देती है तो यह शुभ शकुन माना जाता है.
-नवरात्र के दिन पूरे श्रृंगार की हुई सुहागन को देखकर कही जाने से आपके सारे काम बन जाते हैं.
-नवरात्र में आप सोकर उठें और वैसे ही आपके घर कोई जरुरतमंद माँगने आ जाए तो ये समझना चाहिए आपने जिसे उधार दिया है वो बिना मांगे ही वापस आ जाएगा.
-नवरात्र में आप अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे हैं और घर से निकलते हैं 4 कुंवारी लड़कियां आपको बातचीत करते हुए दिख जाएं तो ये शकुन होता है.
-अगर आप कहीं जा रहें और बिल्ली आपके सामने कोई खाने वाली वस्तु लेकर आये और म्याऊं बोले तो- अशुभ होता है. यही क्रिया आपके घर आते समय हो तो- शुभ होता है.
-जाते वक्त बिल्ली बायीं ओर दिखे तो शुभ होता है और दायीं ओर दिखे तो अशुभ होता है.
-नवरात्र में शाम को अगर आप रिश्ते की बात के लिए जा रहे है और बन्दर दिखायी पड़े तो ये शुभ शकुन है.
-नवरात्र के वक्त सुबह उठते ही दूध दिख जाए तो ये शकुन है घर की सारी तंगी दूर हो जाएगी .
-नवरात्र की पूजा करने के बाद आपको कपड़ों पर या नवरात्र में कभी भी अगर आपको कपड़ों पर रुई रखी मिले तो ये बहुत बड़ा शकुन है. आप जिस मनोकामना से पूजा कर रहे है वो जरुर पूरी होगी.

फैमिली गुरु: नवरात्र में इस तरह करें देवी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा

फैमिली गुरु: नवरात्र पर जानिए मोरपंख से जुड़े कुछ खास मंत्र और वास्तु टिप्स

 

Tags

Advertisement