फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: जानिए मां दुर्गा के पर्व के दौरान क्या करें और क्या न करें

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि नवरात्र मेें जहां तक संभव हो नौ दिन सही से व्रत करें. कुछ भी हो जाए 9 दिनों तक लहसुन-प्याज का सेवन न करें. यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है. कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें.

Advertisement
फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: जानिए मां दुर्गा के पर्व के दौरान क्या करें और क्या न करें

Aanchal Pandey

  • March 16, 2018 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रविवार यानि 18 मार्च से नवरात्र शुरु हो रहे हैं.क्या आप जानते हैं कि आपको नवरात्र के नौ दिन क्या करना है और क्या नहीं करना है.  ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आपको नवरात्र में क्या करना है और क्या नहीं करना है –

नवरात्रि के दौरान क्या न करें-

जहां तक संभव हो नौ दिन सही से व्रत करें. कुछ भी हो जाए 9 दिनों तक लहसुन-प्याज का सेवन न करें. यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है. कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें. दाढी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें. निंदा, चुगली, लालच और झूठ से बचें. मां के मंदिर में अन्न वाला भोग प्रसाद अर्पित न करे .

नवरात्रि के दौरान क्या करें-

-जितना हो सके लाल रंग के आसन लाल रंग के फूल लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें क्योकि लाल रंग माँ को बहुत प्यारा है.

-सुबह और शाम मां के मंदिर में या अपने घर के मंदिर में दीया जलाएं.

-पॉसीबल हो तो वहीं बैठकर मां का पाठ करें दुर्गा सप्तसती और दुर्गा चालीसा पढ़ें.

-हर दिन माँ की आरती का थाल सजा कर आरती करें.

-मां को हर दिन फूल माला चढाएं.

-नौ दिन तन और मन से व्रत रखें.

-अष्टमी-नवमीं पर विधि विधान से कंजक पूजा करें और उनसे आशीर्वाद जरूर लें.

-घर पर आई किसी भी कन्या को खाली हाथ विदा न करें.

-नवरात्रों में माँ दुर्गा के नाम की ज्योति अवश्य जलाए. अखण्ड ज्योत जला सकते है तो उतम है. नहीं तो सुबह शाम ज्योत जरुर जलाए.

-ब्रमचर्य व्रत का पालन करें. संभव हो तो जमीन पर सोएं.

-नवरात्रों में नौ कन्याओं को आखिरी नवरात्र में घर बुलाकर भोजन कराएं. नौ कन्याओं को नौ दुर्गा रूप मान कर पुजा करें और आवभगत करें.

फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: जानिए कौन से हैं मां दुर्गा के नौ रुप और क्या है उनका महत्व

फैमिली गुरु नवरात्रि 2018 स्पेशल: मां दुर्गा के नौ रुपों के ये बीज मंत्र करेंगे आपका कल्याण

 

Tags

Advertisement