Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: जानिए क्या हैं मां दुर्गा के 9 रुपों से जुड़े इस पर्व का महत्व

फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: जानिए क्या हैं मां दुर्गा के 9 रुपों से जुड़े इस पर्व का महत्व

पुराणों में मान्यता है कि सबसे पहले भगवान श्री राम ने लंका विजय के ठीक 10 दिन पूर्व इन शारदीय नवरात्रों में मां भगवती की पूजा अर्चना की थी तभी से यह सनातन धर्म का मुख्य त्योहार बन गया.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • March 16, 2018 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रविवार यानि 18 मार्च से नवरात्र शुरु हो रहे हैं. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने नवरात्र से भक्तों को बताया है कि आखिर नवरात्र है क्या?  क्योंकि जब तक आप अपनी देवी मां से जुड़े इस पर्व को नहीं पहचानेंगे तब तक उन्हें समझ कैसे पाएंगे. इसे आप भी जानिए और अपने बच्चों को भी जरुर बताएं. नवरात्र पर सिर्फ व्रत रहने से कुछ नहीं होगा. आपको नवरात्र का अर्थ भी जानना चाहिए. अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं. फैमिली गुरु में जानिए कि नवरात्र क्या होता है. देखिए मान्यताएं खुद भी जानिए और बच्चों को भी बताएं. तभी तो उनके मन में भक्ति का अंकुर फूटेगा.

आदिशक्ति दुर्गा की पूजा, आराधना, साधना और उनमे समर्पण का त्योहार नवरात्रे कहलाता है जिसमे मां के 9 रूपों का 9 दिन तक गुणगान और भक्ति की जाती है. पुराणों में मान्यता है कि सबसे पहले भगवान श्री राम ने लंका विजय के ठीक 10 दिन पूर्व इन शारदीय नवरात्रों में मां भगवती की पूजा अर्चना की थी तभी से यह सनातन धर्म का मुख्य त्योहार बन गया. इन नवरात्रों को आदि शक्ति को समर्पण करते हुए जो भी भक्त इनमे साधना करता है वह दसो महाविद्याओं की प्राप्ति कर सकता है . मां उसका कदम कदम पर कल्याण करती है.

नवरात्रों में जहां तक संभव हो नौ दिन व्रत करें. इसके अलावा कुछ भी हो 9 दिनों तक लहसुन-प्याज का सेवन न करें। यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है. वहीं  कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें या बिलकुल न करें.  नाखून, बाल व दाढी काटना नौ दिन तक बंद रखें.

फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: जानिए कौन से हैं मां दुर्गा के नौ रुप और क्या है उनका महत्व

फैमिली गुरु नवरात्रि 2018 स्पेशल: मां दुर्गा के नौ रुपों के ये बीज मंत्र करेंगे आपका कल्याण

 

Tags

Advertisement