नई दिल्ली. नवरात्र के पवित्र दिन चल रहे हैं. कल यानि रविवार को अष्टमी और नवमी दोनों पड़ रहे हैं. ऐसे में कल सभी के यहां कन्या बुलाई जाएगी लेकिन आपको शायद पता नही होगा कि कन्या पूजन में कन्याओं की उम्र का बड़ा महत्व होता है. आपको दो साल से दस साल की कन्याओं का ही पूजन करना है. आईये आपको बताती हूं कितने साल की कन्या का पूजन क्या फल देता है.
2 साल की कन्या
• कौमारी कहा जाता है.
• पूजन से दुख और दरिद्रता खत्म हो जाती है.
3 साल की कन्या
• त्रिमूर्ति मानी जाती है.
• पूजन से धन-धान्य का आगमन और संपूर्ण परिवार का कल्याण होता है.
4 साल की कन्या
• कल्याणी नाम से संबोधित की जाती हैं.
• कल्याणी की पूजा से सुख-समृद्धि मिलती है.
5 साल की कन्या
• रोहिणी कही जाती है.
• रोहिणी के पूजन से व्यक्ति रोग-मुक्त होता है.
6 साल की कन्या
• कालिका कही जाती हैं.
• अर्चना से विद्या और राजयोग की प्राप्ति होती है.
7 साल की कन्या
• चण्डिका का रुप माना जाता है.
• पूजन से ऐश्वर्य मिलता है.
8 साल की कन्या
• शाम्भवी कही जाती हैं.
• पूजा से लोकप्रियता प्राप्त होती है.
9 साल की कन्या
• दुर्गा का रुप मानी जाती हैं.
• अर्चना से शत्रु पर विजय मिलती है और असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं.
10 साल की कन्या
• सुभद्रा कही जाती है.
• सुभद्रा के पूजन से मनोरथ पूर्ण होते हैं और सुख मिलता है.
फैमिली गुरु: अष्टमी और नवमी पर इस तरह करें देवी महागौरी और सिद्धिदात्री का पूजन
फैमिली गुरु: नवरात्र में सुबह-सुबह दिखे श्रृंगार की हुई सुहागन तो बनेंगे काम
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…