इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने रामनवमी की ऐसी पूजा विधि बताई है जिससे भगवान राम प्रसन्न हो जाएंगे. उन्होंने बताया है कि भगवान राम की तस्वीर को गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल से पोंछना चाहिए.
नई दिल्ली. कल रामनवमी है यानि कल ही राम जी का जन्म हुआ था. ऐसे में कल राम भगवान की कृपा दिलाने वाली जानकारी फैमिली गुरु में आज ही दी गई है. साथ ही आज ही आपको कल की पूजन विधि भी दी गई है. आपको कल सुबह 11 बजकर 14 बजे से लेकर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट के बीच पूजा कर लेनी है. पूजन विधि जान लीजिए-
रामनवमी के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें. भगवान राम की तस्वीर को गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल से पोंछे. फिर उस पर कुंकुम, हल्दी, चंदन का तिलक लगाए. फिर भगवान राम को फूल अर्पित करें. फिर भगवान राम की तस्वीर के सामने घी का दिया जलाएं और अगरबत्ती, धूप से माहौल को सुगंधित करें. रामनवमी के दिन भगवान राम को खीर या मेवे का भोग लगाएं.
भगवान राम की पूजा करते वक्त रामरक्षास्त्रोत का पाठ जरुर करें. राममंत्र, सुंदरकांड का पाठ करें. भगवान राम की पूजा करने के बाद भोग के रुप में भोजन की थाली चढ़ाएं. रामनवमी के दिन गरीबों, असहाय लोगों को दान जरुर करें. रामनवमी के दिन अपने बुजुर्गों का आर्शीवाद जरुर लें. रामनवमी के दिन पास के किसी राम मंदिर में जाकर दीया जलाएं और प्रसाद चढ़ाएं. पूजा के बाद प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटें.
फैमिली गुरु: जानिए नवरात्र के कन्या पूजन में क्या है कन्याओं की उम्र का महत्व
फैमिली गुरु: अष्टमी और नवमी पर इस तरह करें देवी महागौरी और सिद्धिदात्री का पूजन