Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नवरात्र में इस तरह करें देवी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा

फैमिली गुरु: नवरात्र में इस तरह करें देवी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा

जय मदान नेआज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में देवी से छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा विधि बताई है. उन्होंने बताया कि मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से वे प्रसन्न होती हैं.

Advertisement
navratri
  • March 22, 2018 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान रोज अलग- अलग देवियों से जुड़े उपाय, पूजा विधि और भोग की जानकारी दे रही हैं. शुक्रवार को देवी के छठे स्वरूप की पूजा की जाएगी. मां का छठा स्वरूप कात्यायनी देवी है. ऐसे में आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने मां कात्यायनी की पूजा विधि बताई है.

उन्होंने बताया कि सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद देवी कातियानी का ध्यान करना चाहिए. इसके बाद पहले दिन की ही तरह कलश और उसमें उपस्थित सभी देवी देवताओं की पूजा करें. कलश पूजा के बाद देवी कात्यानी की पूजा करनी चाहिए. उन्हें शहद का भोग लगाना चाहिए. हाथों में फूल लेकर माता का मंत्र (‘चंद्र हासोज्ज वलकरा शार्दू लवर वाहना कात्यायनी शुभं दद्या देवी दानव घातिनि’) बोलते हुए उन्हें फूल चढ़ाएं. मां कात्यायनी के बीज मंत्र की एक माला का जप भी जरुर करना है. मां कात्यायनी का बीज मंत्र है – “ऊं देवी कात्यायन्यै नम:” मां कात्यायनी की पूजा के बाद ब्रह्मा और विष्णु की पूजा अवश्य करें.

अब ये भी जान लीजिए कि मां कात्यायनी की पूजा करने से आपको क्या लाभ मिलेगा-

-धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति

-मनचाहा पति मिलता है

-लड़कियों की शादी तय होने में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं.

-कुंडली में मंगल दोष या दूसरे दोष दूर होते हैं.

-भक्तों का आज्ञा चक्र खुलता है.

-विवाहित जिंदगी की समस्याएं ठीक होती हैं.

-सच्चे भक्तों को मां की उपासना से अच्छा पद और प्रतिष्ठा मिलती है.

फैमिली गुरु: नवरात्र में करेंगे ये उपाय तो तो घर में गूंजेगी संतान कि किलकारियां

फैमिली गुरु: नवरात्र पर जानिए मोरपंख से जुड़े कुछ खास मंत्र और वास्तु टिप्स

Tags

Advertisement