नई दिल्ली. आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में मां के पांचवे स्वरुप मां स्कंदमाता की बात की गई. कल यानि नवरात्र के पांचवें दिन इन्हें प्रसन्न करना बहुत बहुत जरुरी है. शो में मां स्कंदमाता के वो उपाय बताए गए जिनसे हर संकट का नाश होता है. अगर आप पूरे विधि विधान से मां स्कंदमाता की साधना करते हैं तो आपके मोक्ष का मार्ग अपने आप ही खुल जाता है. इनकी उपासना करने से साधक को अलौकिक तेज पाता है. जो भी माता के भक्त दुर्गा मां की उपासना कर रहे हैं उनके लिए दुर्गा पूजा का पांचवा दिन बहुत ही खास है.
पूजा के लिए कुश या फिर कम्बल के पवित्र आसन पर बैठें. आपने अब तक के चार दिनों में जो किया है वैसे ही सारी पूजा करे और फिर मां स्कंदमाता की के पूजा के लिए ये मंत्र पढ़े मंत्र लिख लीजिए – सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया. शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी
मां स्कन्दमाता की पूजा में अलसी का भी बहुत महत्व है. ऐसे में उन्हें आप अलसी का भोग जरुर लगाएं. इसके अलावा आप केले का भोग लगाना नहीं भूलिएगा. नवरात्र के पांचवे दिन केले का भी बहुत महत्व है. अब पंचोपचार विधि से देवी स्कन्दमाता की पूजा करें. स्कंदमाता को कमल का फूल बेहद पसन्द है इसलिए उनकी पूजा में आप कमल का फूल जरुर रखें. चाहें तो आप उन्हें कमल के फूल की माला भी पहना सकते हैं इसके अलावा आप मां तो चम्पा का फूल भी पूजा में जरुर चढाएं. स्कंदमाता का बीज मंत्र नोट कर लीजिए आपको कल इसकी एक माला का जाप भी करना है -“ऊं देवी स्कन्दमातायै नम:”
फैमिली गुरु: पैसों की तंगी कर रही है परेशान तो चैत्र नवरात्रि में करें ये महाउपाय
Navratri 2018: नवरात्रि में इसलिए किया जाता है गरबा और डांडिया, ये है विशेष महत्व
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…