Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आपके सभी संकट दूर करेंगे नवरात्र के ये पांच महाउपाय

फैमिली गुरु: आपके सभी संकट दूर करेंगे नवरात्र के ये पांच महाउपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने नवरात्र के कुछ ऐसे महाउपाय बताए जिनकी मदद से आप अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पर कोई संकट आ गया है जो टलने का नाम नहीं ले रहा तो वो भी दूर होगा.

Advertisement
jai madan
  • March 22, 2018 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. नवरात्र के पावन दिन चल रहे हैं. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान रोज देवी के अलग- अलग रूपों की पूजा विधि और अन्य जानकारी के अलावा आपको नवरात्र के महाउपाय बता रही हैं. जानिए आज के पांच महाउपाय जो करेंगे आपका कल्याण.

पहला महाउपाय

क्या जीवन पर कोई संकट आया है, रास्ता नहीं मिल रहा? एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर किसी मंदिर की आग में डाल दें. यह उपाय आप मंगलवार और शनिवार को ही करें. ऐसा पांच बार करें. आप पर कोई भी कैसा भी संकट हो टल जाएगा

दूसरा महाउपाय

क्या शनि संकट से मुक्ति चाहते हैं? सात शनिवार को किसी नदी में नारियल प्रवाहित करें. ध्यान रहे कि लगातार सात शनिवार करें इसमें किसी भी प्रकार का नागा नहीं होना चाहिए. नारिलय प्रवाहित करते हुए इस मं‍त्र का भी जाप करें- ॐ रामदूताय नम:.

तीसरा महाउपाय

अब तीसरे महाउपाय की बात करते हैं. क्या बार-बार नौकरी चली जाती है ? नारियल के छिलकों को जलाकर उसकी भस्म तैयार करें और उसमें नारियल का ही पानी मिलाकर उसकी लुगदी बनाएं. फिर उस लुगदी की सात पुड़िया बनाएं. जिसमें से चार पुड़िया घर के चारों कोनों में रखें उनमें से एक पुड़िया घर की छत पर, एक पीपल की जड़ में और एक अपनी जेब में रखें. यह सावधानी रखें कि इस पर किसी की नजर और परछाई न पड़े तो आपकी पक्की नौकरी लग जाएगी.

चौथा महाउपाय

अब आज के चौथे महाउपाय की बात करते हैं. क्या गरीबी दूर ही नहीं होती ? हर शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद श्रीगणेश और धन की देवी महालक्ष्मी का पूजा करें. पूजन में एक नारियल रखें. पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रख दें. रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी गणेश मंदिर में चढ़ा आएं साथ ही श्रीगणेश से गरीबी दूर करने की प्रार्थना करें. ऐसा कम से कम पांच शुक्रवार करें.

पांचवा महाउपाय

अब शो का आखिरी महाउपाय जानते हैं. क्या बटुए में पैसा नहीं टिकता ? किसी शुभ दिन गणेश जी और महालक्ष्मी की विधि विधान से चौकी सजाएं. चावल की ढेरी पर तांबे का कलश रखें और एक लाल वस्त्र में नारियल लपेटकर उस कलश में इस तरह रखे कि उसके आगे का भाग दिखाई दे. अब दो बड़े दीपक जलाएं. एक घी का और दूसरा तेल का. एक दीपक चौकी के दाहिनी ओर रखें और दूसरा मूर्तियों के चरणों में. इसके अलावा एक छोटा दीपक गणेशजी के पास रखें. इसके बाद विधि विधान से पूजा करें. आप के बटुए में कभी पैसे खत्म नही होंगे.

फैमिली गुरु: नवरात्र में सुबह-सुबह दिखे श्रृंगार की हुई सुहागन तो बनेंगे काम

फैमिली गुरु: नवरात्र पर जानिए मोरपंख से जुड़े कुछ खास मंत्र और वास्तु टिप्स

 

Tags

Advertisement