Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Navratri 2018 Mahagauri Mantra: सूनी गोद में संतान लाएगा महागौरी का अचूक पाठ

Family Guru Navratri 2018 Mahagauri Mantra: सूनी गोद में संतान लाएगा महागौरी का अचूक पाठ

Family Guru Navratri 2018 Mahagauri Mantra: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो मों जय मदान ने मां गौरी को प्रसन्न के उपाय बताए है. इन उपाय को करने से सूनी गोद भर जाएगी. घर में संतान की प्राप्ति होगी. महागौरी की सही तरीके से पूजा करन से सभी तरह की मनोकामना पूरी होती है. दोनों हाथ जोड़कर इस मंत्र का उच्चारण करें.“ऊँ देवी महागौर्ये नमः” इस मंत्र के जाप से हर तरह की परेशानी दूर हो जाएगी

Advertisement
use these mantra in navratri will get rid money problem
  • October 16, 2018 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Navratri 2018 Mahagauri Mantra: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में महागौरी को प्रसन्न के अचूक उपाय बताए है. मां गौरी को प्रसन्न कर सूनी गोद को भरा जा सकता है. कहा जाता है कि मां गौरी को प्रसन्न कर घर में संतान की प्राप्ति होती है. कहा जाता है पति रूप में शिव को प्राप्त करने के लिए महागौरी ने कठोर तपस्या की थी. इसी वजह से इनका शरीर काला पड़ गया लेकिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने इनके शरीर को गंगा के पवित्र जल से धोकर चमकदार बना दिया. उनका रूप गौर वर्ण का हो गया.इसीलिए ये महागौरी कहलाईं. सबसे पहले मैं आपको अभी महागौरी की पूजा का सही तरीका बता रही हूं जिससे आपकी हम मनोकामना पूरी हो.

आप डेली जैसे नवरात्रे की पूजा कर रहे हैं वैसे ही आप आठवें दिन की भी पूजा करें. इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए देवी मां को चुनरी चढ़ाएं. फिर महागौरी देवी का ध्यान करने के लिए दोनों हाथ जोड़कर इस मंत्र का उच्चारण करें.“ऊँ देवी महागौर्ये नमः” Om Devi Mahagauryae Namah फिर माता के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें यानी एक माला जाप जरुर करें

नारियल का भोग जरुर लगाएं और अगर आप अष्टमी पर कन्य़ा पूजन कर रहे हैं तो घर में आई सभी कन्याओं को नवरात्र में रखा नारियल जरुर खिलाएं. भक्तों के लिए माँ अन्नपूर्णा स्वरूप हैं, इसलिए आज कन्याओं की पूजा करके उनसे आशीर्वाद लें नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिविंब के रूप में पूजने के बाद ही भक्त का नवरात्र व्रत पूरा होता है. जिन कन्याओ को भोज पर खाने के लिए बुलाना है , उन्हें एक दिन पहले ही न्योता दे दें

Family Guru Navratri 2018 Ma kali Mantra: पैसे की तंगी दूर करेगा महाकाली का अचूक उपाय

Family Guru Navratri 2018 kalratri Mantra: दुर्गा का रौद्र रुप हर शुभ काम बनेगा, पूजा करते वक्त पढ़े ये मंत्र

 

Tags

Advertisement