Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Navratri 2018 Kanya Pujan: नवमीं के दिन कितने साल की लड़की का करें कन्या पूजन

Family Guru Navratri 2018 Kanya Pujan: नवमीं के दिन कितने साल की लड़की का करें कन्या पूजन

Family Guru Navratri 2018 Kanya Pujan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में नवरात्र में कन्या पूजन पर बात की गई है. शो में जय मदान ने बताया है कि किस तरह से कन्या का पूजन किया जा चाहिए साथ की कितनी उम्र की कन्या का पूजन करना चाहिए, कहा जाता है कि 2 साल की कन्या का पूजन करें को घर से दरिद्रता खत्म हो जाती है. 2 साल की कन्या कौमारी माता का स्वरूप होती है.

Advertisement
know navami kanya pujan shubh muhurat
  • October 17, 2018 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में नवरात्र के दिन कन्या पूजन के बारे में बताया है. शो में बताया है नवरात्र में कितनी कन्या का पूजना करना चाहिए है. वहीं शो में बताया गया है कि 10 साल तक की कन्याओं का पूजना करना चाहिए. कन्या पूजन से एक रात पहले सभी कन्यों को भोजन के बोलना चाहिए. अगले दिन सुबह कहीं से भी कन्या को बुलाना अच्छा नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि 2 साल की कन्या का पूजन करें को घर से दरिद्रता खत्म हो जाती है. 2 साल की कन्या कौमारी माता का स्वरूप होती है.

4 साल की कन्या के पूजन से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 4 साल की कन्या को कल्याणी मां के स्वरुप से संबोधित किया जाता है. 3 साल की कन्या को त्रिमूर्ति माना जाता है. 3 साल की कन्या के पूजन से घर मं धन का आगमन होता है. 9 साल की कन्या दुर्गा का रुप होती है. नौ साल की कन्या के पूजन से हर काम में सफलता मिलती है. 9 साल से कम कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद बाटें कभी पैसे की कमी नहीं होगी हमेशा बरकत बनी रहेगी

2 साल की कन्या
• कौमारी कहा जाता है
• पूजन से दुख और दरिद्रता खत्म हो जाती है
3 साल की कन्या
• त्रिमूर्ति मानी जाती है
• पूजन से धन-धान्य का आगमन और संपूर्ण परिवार का कल्याण होता है
4 साल की कन्या
• कल्याणी नाम से संबोधित की जाती हैं
• कल्याणी की पूजा से सुख-समृद्धि मिलती है
5 साल की कन्या
• रोहिणी कही जाती है
• रोहिणी के पूजन से व्यक्ति रोग-मुक्त होता है
6 साल की कन्या
• कालिका कही जाती हैं
• अर्चना से विद्या और राजयोग की प्राप्ति होती है
7 साल की कन्या
• चण्डिका का रुप माना जाता है
• पूजन से ऐश्वर्य मिलता है
8 साल की कन्या
• शाम्भवी कही जाती हैं
• पूजा से लोकप्रियता प्राप्त होती है
9 साल की कन्या
• दुर्गा का रुप मानी जाती हैं
• अर्चना से शत्रु पर विजय मिलती है और असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं
दस साल की कन्या
• सुभद्रा कही जाती है
• सुभद्रा के पूजन से मनोरथ पूर्ण होते हैं और सुख मिलता है

Tags

Advertisement