Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Navratri 2018 kalratri puja: मां कालरात्रि के 7 अचूक महामंत्र हर कष्ट मिटाएंगे

Family Guru Navratri 2018 kalratri puja: मां कालरात्रि के 7 अचूक महामंत्र हर कष्ट मिटाएंगे

Family Guru Navratri 2018 kalratri puja: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि के बारे में बात की गई है. कहा जाता है मां कालरात्रि शुभ फल देती है. मां की कृपा से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते है. वहीं शो में जय मदान ने मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के भी उपाय बताए है. इस उपाय को करने से व्यक्ति की दरिद्रता का भी नाश हो जाता है. साथ में सभी मनोकामनी भी पूरी होती है

Advertisement
know kalratri puja vidhi mantra
  • October 15, 2018 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Navratri 2018 kalratri puja: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के उपाय बताए है. इन उपाय की मदद से इस नवरात्र मां कालरात्रि को प्रसन्न करे हर कष्ट से मुक्ति पा सकते हैं. अगर घर में कलेश रहता है तो नवरात्र के आखिरी दिन स्नान के बाद ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति. चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’ का उच्चारण करते हुए अग्नि में घी से 108 बार आहुति दें. घी की आहुति देने के बाद ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’का घर में प्रतिदिन कम से कम 21 बार जप करें. हो सके तो और घरवाले भी जप कर सकते हैं.इससे परिवार का माहौल तेजी से बदलने लगेगा. अगर आप गरीबी से परेशान हैं तो इसी नवरात्र की अष्टमी या नवमी तिथि को साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके बैठे. अपने सामने लाल चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें. श्रीयंत्र के सामने तेल के नौ दीपक जलाकर उपासना करें. पूजा के बाद श्रीयंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित कर दें और बाकी सामग्री को प्रवाहित कर दें. आपको जल्द ही धनलाभ होगा. इस उपाय को करने से व्यक्ति की दरिद्रता का भी नाश हो जाता है.

आपकी कोई ऐसी मनोकामना है जो पूरी नहीं हो रही. अष्टमी तिथि को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाकर अच्छे से स्नान कराएं. इसके बाद मंदिर की सफाई करें और महादेव का श्रृंगार पूरे मन से करें. अब भोले का ध्यान करते हुए मंदिर से आ जाए. इसी दिन रात में करीब 10 बजे मंदिर में फिर जाकर अग्नि प्रज्ज्वलित कर ‘ऊं नम: शिवाय’ का जप करते हुए घी की 108 आहुति दें. इसके बाद 40 दिन तक इस मंत्र की पांच माला का जप घर पर ही करें। ऐसे करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी.

अगर जिंदगी सैटल नहीं हो रही तो परेशान ना हो. नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा सप्तशती का एक या अधिक बार पाठ करें. इसके बाद मां भगवती की लौंग और कपूर से आरती करें. दुर्गा सप्तशती का नियमित रूप से पाठ करने से आपकी परेशानियां कम होंगी. यदि आप खुद पाठ नहीं कर सकते तो किसी योग्य पुरोहित को दक्षिणा देकर पाठ कराया जा सकता है. ऐसे करने या करवाने से जीवन में खुशहाली आएगी

Family Guru Navaratri 2018 Maa katyayani Prayper Tips: मनचाहा पति दिलाएंगी मां कात्यायनी

Family Guru Navaratri 2018: फैमिली गुरु: अगर दूर करना चाहते हैं सभी संकट तो इस नवरात्रि असरदार होंगे ये पांच महाउपाय

 

Tags

Advertisement